मेघना गुलजार अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ खेलेंगी पारी, लाएंगी दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी
क्या है खबर?
निर्देशक मेघना गुलजार ने हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल को लेकर 'सैम बहादुर' जैसी शानदार फिल्म बनाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।
अब मेघना जल्द ही अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाली हैं और खास बात यह है कि इस बार वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म का हीरो बनाएंगी।
बताया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म झकझोर कर रख देने वाली एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी।
कहानी
देश को हैरान कर देगी भयावह सच्ची कहानी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और मेघना पिछले कुछ समय से साथ आने पर चर्चा कर रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने एक ऐसे विषय को चुना है, जिसकी कहानी देश को आश्चर्यचकित कर देगी।
यह एक भयावह सच्ची कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे बड़े पर्दे पर बड़ी संवेदनशीलता के साथ परोसने की तैयारी चल रही है।
फिल्म की शूटिंग 2024 के मध्य में शुरू हाेगी। मेघना फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रही हैं।
रिपोर्ट
सालों से इस विषय पर रिसर्च कर रही थीं मेघना
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेघना ने सालों पहले ही इस विषय पर पूरी रिसर्च कर दी थी। जो कुछ भी हुआ, उससे वह बहुत प्रभावित हुईं और जब सिद्धार्थ ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनके भी होश उड़ गए। दोनों ही इस पर काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।
फिल्म की निर्माता जंगली पिक्चर्स है, जिसके बैनर तले इससे पहले मेघना की 'तलवार' और 'राजी' जैसी बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं।
शूटिंग
सिद्धार्थ कब शुरू करेंगे शूटिंग?
फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। 'तलवार', 'राजी', 'छपाक' और 'सैम बहादुर' के बाद सच्ची कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित मेघना की यह 5वीं फिल्म होगी।
इसकी शूटिंग 2 महीने तक वास्तविक स्थानों पर की जाएगी। इस बीच सिद्धार्थ की पहली वेब सीरीज 'द इंडियन पुलिस फोर्स' और करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' रिलीज होगी।
2024 की पहली तिमाही में सिद्धार्थ, दिनेश विजान की अगली फिल्म की शूटिंगs शुरू करेंगे। इसके बाद वह मेघना की फिल्म पर जुटेंगे।
आगामी फिल्म
जाह्नवी के साथ भी फिल्म कर रहे सिद्धार्थ
कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि दिनेश ने अपनी अगली फिल्म के लिए सिद्धार्थ को साइन किया है और खास बात यह है कि इसमें उनके साथ पहली बार जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साथ काम करने के लिए जाह्नवी और सिद्धार्थ दोनों ही बेहद उत्साहित हैं।
दिनेश के साथ जाह्नवी पहले भी फिल्म 'रूही' में काम कर चुकी हैं, वहीं सिद्धार्थ के साथ निर्माता की यह पहली फिल्म है।