धोनी के बाद इस क्रिकेटर पर बनेगी फिल्म, 'मिर्जापुर' के बबलू पंडित निभा सकते हैं रोल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
इस दौरान मैरी कॉम, एमएस धोनी और संदीप सिंह पर बायोपिक बनीं।
इन फिल्मों में उनके संघर्ष और खेल के प्रति जुनून को दिखाया गया।
इस साल भी कई महान खिलाड़ियों पर बायोपिक बन रही हैं। इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है।
ये खिलाड़ी हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, जिनकी बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है।
अभिनय
दिनेश के रोल के लिए विक्रांत मेसी को किया जाएगा अप्रोच
खबरों के अनुसार, दिनेश के ऊपर फिल्म बनाने के लिए अधिकार लेने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसके बाद मेकर्स फिल्म की घोषणा कर देंगे।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दिनेश के रोल के लिए 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित का रोल निभा चुके विक्रांत मेसी को एप्रोच किया जाएगा।
बता दें कि विक्रांत का चेहरा दिनेश से मेल खाता है और उनका स्पोर्ट्स बैकग्राउंड भी रहा है।
बयान
विक्रांत का कहना है ये
दिनेश कार्तिक की बायोपिक में रोल निभाने को लेकर व्रिकांत का कहना है कि अगर उन्हें ये रोल मिलता है तो उनके लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई और बात नहीं हो सकती है।
पहलू
फिल्म में क्या होगा खास
इस फिल्म में दिनेश के जीवन के संघर्ष को दिखाया जाने वाला है। फिल्म में उनकी जिंदगी के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाने के प्लॉट को मुख्य रूप से दिखाने की योजना है।
अब देखना ये होगा कि मेकर्स इस खबर को कंफर्म कब करते हैं और लीड एक्ट्रेस के तौर पर किसे कास्ट करते हैं।
वहीं, देखना होगा फैन्स को दिनेश की बायोपिक को बड़े पर्दे पर देखने के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा।
बायोपिक
इन खिलाड़ियों पर भी बन रही हैं फिल्में
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर सायना की भूमिका निभा रही हैं।
ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर भी काम चल रहा है।
निर्देशक आनंद कुमार भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।
वहीं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बायोपिक पर भी काम शुरू हो चुका है।