गिप्पी ग्रेवाल ने लॉरेंस के हमले पर जताई हैरानी, बोले- सलमान खान से नहीं कोई दोस्ती
पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर शनिवार देर रात गोलीबारी हुई। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस का कहना है कि यह हमला सलमान खान के लिए संदेश था, जिन्हें गिप्पी अपना भाई मानते हैं। अब गायक ने हमले की पुष्टि करते हुए हैरानी जताई और कहा कि उनकी सलमान से कोई दोस्ती नहीं है। उनका कहना है कि सलमान से आज तक बस 2 बार ही मिले हैं।
गिप्पी ने कही सलमान का गुस्सा उन पर निकालने की बात
CNN न्यूज18 से बातचीत में गिप्पी ने सलमान संग दोस्ती से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वह सलमान से पहली बार 'बिग बॉस' के सेट पर मिले थे। इसके अलावा अपनी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनकी मुलाकात सलमान से हुई, जिन्हें निर्माता ने आमंत्रित किया था। गिप्पी ने कहा की सलमान का गुस्सा उन पर निकाला जा रहा है। यह उनके लिए चौंकाने वाला है और वह कुछ समझ नहीं पा रहे हैं।
घटना के वक्त घर पर नहीं थे गिप्पी
गप्पी ने कहा, "मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है। जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी विवाद का सामना नहीं किया। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है।" यह रात लगभग 12:30 बजे से 1 बजे के बीच की घटना है, जब गिप्पी घर पर नहीं थे। हमलावरों ने 4 गोलियां चलाईं, जो उनकी गाड़ी और गैरेज पर लगी।
फेसबुक पर लॉरेंस ने साझा किया पोस्ट
लॉरेंस ने फेसबुक पर लिखा था, 'सलमान को बहुत भाई-भाई करता है ना। बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई। ये मैसेज सलमान खान को भी है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे।' लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि तब गिप्पी ने बहुत ओवर एक्टिंग की थी जबकि वह जानते हैं कि सिद्धू किन अपराधों में लिप्त था। यह ट्रेलर था, अब जल्द फिल्म दिखाई जाएगी।
क्यों सलमान को मारना चाहता है लॉरेंस?
लॉरेंस कई बार यह कह चुका है वह सलमान का अहंकार तोड़ना चाहता है। उसका कहना है कि सलमान ने 1998 में काले हिरण का शिकार करके बिश्नोई समाज के साथ गलत किया है, जो काले हिरण में आस्था रखता है। उसने कहा था, "ये हमारे समाज की बेइज्जती है। हमने उसे कहा था कि हमारी कुलदेवी के सामने जाकर माफी मांग ले, लेकिन वो जिद पर अड़ा है। वो माफी मांग लेगा तो हम उसे माफ कर देंगे।"
कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है। उसका जन्म 12 फरवरी, 1993 को हुआ और उसके पिता पुलिस में थे। पंजाब विश्वविद्यालय से LLB करने के बाद लॉरेंस गैरकानूनी कामों में लिप्त हो गया। गोल्डी बराड़, लॉरेंस के करीबियों में से एक है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी उसने ही ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस के साथ 700 लोग काम करते हैं जो अलग-अलग देशों में फैले हुए हैं।