'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर ने लिया एक्टिंग से ब्रेक, कही ये बातें
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर खूब हो-हल्ला मचा हुआ था। 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की असफलता के बाद वह लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे थे, लेकिन उन्होंने फिर अपनी इस फिल्म से प्रशंसकों को निराश कर दिया। शायद अब खुद भी आमिर इस फिल्म की असफलता को पचा नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने अभिनय से कुछ समय का ब्रेक लेने का फैसला किया है। आइए जानते हैं आमिर ने क्या कहा।
'चैंपियंस' के हिंदी रीमेक से भी बाहर आमिर
आमिर अपने बचपन के दोस्त के कार्यक्रम में एक चैट सेशन के लिए दिल्ली में थे। यहां उन्होंने कहा, "जब मैं कोई फिल्म करता हूं तो भूल जाता हूं कि मेरी जिंदगी में क्या हो रहा है। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद भी मैं एक फिल्म करने की सोच रहा था, जिसका नाम 'चैंपियंस' है।" उन्होंने कहा, "यह दिल को छू लेने वाली एक प्यारी फिल्म है, लेकिन अब मैं अपने बच्चों और मां के साथ समय बिताना चाहता हूं।"
अगले डेढ़ साल तक पर्दे पर नहीं दिखेंगे आमिर
आमिर ने कहा, "मैं लगभग 35 सालों से काम कर रहा हूं। मेरा ध्यान हमेशा काम पर ही रहा। जो लोग मेरे करीब हैं, यह उनके लिए ठीक नहीं है। मैं अलग तरीके से जिंदगी का अनुभव लेना चाहता हूं। मैं अगले डेढ़ साल तक एक अभिनेता के रूप में काम नहीं करूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं 'चैंपियंस' से केवल बतौर निर्माता जुड़ा हूं। मैं जीवन के एक ऐसे चरण में हूं, जहां मैं अपने रिश्तों का आनंद लेना चाहता हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
आमिर से पहले शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया था। यह फिल्म भी 2018 में ही दर्शकों के बीच आई थी। अब शाहरुख भी चार साल बाद बतौर लीड हीरो 'पठान' से वापसी कर रहे हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' से थीं आमिर को उम्मीदें
बता दें कि आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' से चार साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। इससे पहले वह फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में नजर आए थे, जो 2018 में दर्शकों के बीच आई थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, इसलिए आमिर ने अभिनय से दूरी बना ली थी। हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' की कामयाबी को लेकर वह आश्वस्त थे, लेकिन उनकी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा।
बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' का बुरा हश्र
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ करीना कपूर खान थीं। यह फिल्म हिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। जब आमिर की यह फिल्म दर्शकों के बीच आई तो ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्होंने अच्छी-खासी फिल्म का सत्यनाश कर दिया। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये भी नहीं जुटा पाई। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके बायकॉट की मांग उठ गई थी।