'फॉरेस्ट गंप' से 'लाल सिंह चड्ढा' में नहीं लिए गए एडल्ट सीन्स, आमिर ने बताई वजह
जब किसी प्रोजेक्ट पर आमिर खान काम करते हैं, तो उसमें अपना सबकुछ झोंक देते हैं। वह काफी समय से 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म का प्रमोशन अपने चरम है और आए दिन इससे जुड़ी खास जानकारियां सामने आ रही हैं। अब आमिर ने एक इंटरव्यू में खुद बताया है कि उन्होंने ऑरिजनल फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' से लाल सिंह चड्ढा' में एडल्ट सीन्स नहीं लिए हैं।
हम चाहते हैं लोग परिवार के साथ फिल्म देखने जाएं- आमिर
प्रभात खबर के साथ बातचीत में आमिर ने इस संबंध में खुलासा किया है। जब उनसे फिल्म में बदलावों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया, "हमारी फिल्म ज्यादा से ज्यादा ऑरिजनल फिल्म से प्रेरित है, लेकिन हमने भारतीय दर्शकों के अनुसार कुछ बदलाव भी किए हैं। हॉलीवुड फिल्म में कुछ एडल्ट सीन्स थे, जिसे हमने अपनी फिल्म में नहीं लिया है, क्योंकि हम चाहते हैं कि पूरे परिवार के साथ लोग इस फिल्म को देखने जाएं।"
आमिर ने फिल्म के लिए सचमुच में बढ़ाई अपनी दाढ़ी
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर ने खुद में भी कई बदलाव किए हैं। खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज तक आमिर सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करेंगे। आमिर ने यह बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने सचमुच में दाढ़ी बढ़ाई है। इसे बढ़ाने में उन्हें छह महीने समय लग गए। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी दाढ़ी छह इंच तक बढ़ाई है। इसमें छह महीने लग गए थे। अपनी असली दाढ़ी के नीचे मैंने एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया था।"
1994 में रिलीज हुई थी 'फॉरेस्ट गंप'
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' में टॉम के किरदार को पर्दे पर उकेरते हुए दिखाई देंगे। फिल्म से आमिर के लुक को काफी पसंद किया गया है।
फिल्म में आमिर के साथ दिखेंगी करीना कपूर
काफी समय बाद आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में मुख्य भूमिका में दिखे थे। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को सराहा गया था। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
'लाल सिंह चड्ढा' का हो रहा है विरोध
सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध जारी है। कई लोगों ने फिल्म के बायकॉट करने की मांग की है। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है। कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। इससे पहले आमिर की 'दंगल' और 'पीके' को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।