
'ऑपरेशन सिंदूर' ने गायक अदनान सामी में भरा जोश, वायरल हुआ उनका मजेदार पोस्ट
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है।
6 मई की देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।
इस ऑपरेशन ने बॉलीवुड सितारों में भी जोश भर दिया है।
उधर कई गायकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें से गायक अदनान सामी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रतिक्रिया
अदनान की अनोखी प्रतिक्रिया
अदनान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अनोखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चारों तरफ आग नजर आ रही है और उसके ऊपर 'सिंदूर से तंदूर तक' लिखा हुआ है। इस पोस्ट के साथ अदनान ने इमोजी के साथ ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है।
अदनान की इस पोस्ट का मतलब है कि तुमने पहले भारतीय महिलाओं के सिंदूर पर हमला किया था और अब भारत सरकार ने तुम्हारे घर में तंदूर पर हमला बोला है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
खुशी
अदनान ने यूं जताई खुशी
अदनान ने पहले भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर कर लिखा था, 'जय हिंद'।
इसके अलावा उन्होंने 2 तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें न्यूज एंकर के सिर पर बंदूक तानी हुई है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर इस समय। ऑल इज वेल।'
बता दें कि अदनान पहले पाकिस्तानी नागरिक थे। वह साल 2001 में भारत आए थे। यहां सफल करियर के बाद उन्होंने पाकिस्तानी पासपोर्ट छोड़ दिया और 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली।
ट्विटर पोस्ट
अदनान सामी का पोस्ट
Pakistani TV News Anchors Right Now!!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoor pic.twitter.com/aDCk34tYMf
पोस्ट
शान समेत इन गायकों ने भी किया ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन
गायक शान लिखते हैं, 'भयावह और बर्बर पहलगाम हमले के जवाब में की गई बेहद जरूरी कार्रवाई।'
सलीम मर्चेंट ने लिखा, 'पूरी उम्मीद है कि हम POK क्षेत्र में आतंकवाद का खात्मा करने में सफल होंगे। यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारत इंसानियत को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करता।'
राहुल वैद्य ने लिखा, 'भगवान हमारी सेना की रक्षा करें और उन्हें आशीर्वाद दे कि वो आतंकियों को मार गिराने में सफल रहें।'
हमला
बीते 22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला
देशभर से भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी जा रही है और उनकी सुरक्षा की दुआ भी मांगी जा रही है।
बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।
इस हमले में मासूम 26 लोगों की जान चली गई थी। ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से पहलगाम घूमने गए थे। इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था।