
अगर मुझे मरना होता तो मैं कैप्शन में 'अलविदा' लिख देता- अदनान सामी
क्या है खबर?
अदनान सामी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट हटा लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने 'अलविदा' लिखा हुआ एक टीजर शेयर किया था।
अदनान के इस 'अलविदा' पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया था और लोग उनके सलामत होने की दुआ कर रहे थे।
अब अदनान ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट हटाने की वजह खुद बताई है। साथ ही इंस्टाग्राम पर अपने नए नाम 'अदनान 2.0' की कहानी भी बताई।
अलविदा
इस वजह से लिखा था 'अलविदा'
19 जुलाई को अदनान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'अलविदा' का टीजर शेयर किया था। इसके बाद उनके कुछ प्रशंसकों ने चिंता जताई तो कुछ ने अंदाजा लगा लिया कि यह उनके नए गाने का टीजर है। इसके बाद 28 जुलाई को अदनान का नया म्यूजिक वीडियो 'अलविदा' रिलीज हो गया।
हालांकि, सारे पोस्ट हटाने की वजह सिर्फ गाने का प्रमोशन नहीं था। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है और यह काफी दिलचस्प है।
वजह
सारे पोस्ट हटाने के पीछे यह है वजह
हाल ही में अदनान की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सामने आई थीं। अदनान पहले से ज्यादा फिट और बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे।
इसी ट्रांसफॉर्मेशन से अदनान को अपना इंस्टाग्राम ट्रांसफॉर्म करने की भी प्रेरणा मिली। ई टाइम्स से बातचीत में अदनान ने कहा, "इसे चालाकी कहिए या मूर्खता, सोशल मीडिया पोस्ट्स हटाने का ख्याल मुझे मेरे हालिया ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से आया।"
अदनान ने पुराने पोस्ट्स मिटाए नहीं, आर्काइव किए हैं।
अदनान 2.0
अदनान बने 'अदनान 2.0'
अदनान ने कहा कि यह बदलाव सिर्फ शारीरिक नहीं मानसिक भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर ने सभी को अपनी प्राथमिकताओं को दोबारा सोचने पर मजबूर किया है।
अदनान भी अब अच्छा संगीत बनाने पर ध्यान देना चाहते हैं। वह कहते हैं इसी बात से उन्हें अपने सोशल मीडिया को खाली करने ख्याल आया।
नए अवतार के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदलकर 'अदनान 2.0' कर लिया है।
हैरान
लोगों की चिंता ने अदनान को किया हैरान
'अलविदा' के टीजर पर आई प्रतिक्रियाओं से अदनान हैरान भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके दिमाग में कोई तनावपूर्ण ख्याल होता तो वह इसका लोगो क्यों बनवाते।
अदनान ने कहा, "अगर मुझे अपनी जान देनी होती, तो मैं सिर्फ कैप्शन में अलविदा लिख देता। इसके लिए मैं स्टालिश लोगो क्यों डिजाइन करवाता जिसका एक एक अक्षर सिनेमैटिक तरीके से स्क्रीन पर आता है।"
बता दें, उनके इस पोस्ट से लोगों को उनके अवसाद में होने की चिंता थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अदनान मूलरूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से वह भारत में रह रहे हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता देने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया था। आखिरकार उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली।