आदित्य रॉय कपूर का ऐलान, अब सुर भी लगाएंगे अभिनेता; लेकर आ रहे अपना म्यूजिक एल्बम
आदित्य रॉय कपूर उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनके खाते में भले ही फ्लॉप फिल्में ज्यादा हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है। उनकी एक्टिंग से कहीं ज्यादा लोग उनके लुक के दीवाने हैं। खासकर लड़कियों के बीच आदित्य बेहद लोकप्रिय हैं। बात अगर उनकी हाल फिलहाल आईं फिल्मों की करें तो उनकी पिछली फिल्म 'गुमराह' ने भी दर्शकों को गुमराह किया। फिल्मों में आदित्य की दाल गल नहीं रही है। शायद इसलिए अब उन्होंने संगीत का रुख किया है।
संगीत को बताया अपना जुनून
न्यूज 18 से आदित्य ने कहा, "मुझे संगीत से बेहद लगाव है। अब मैं एक एल्बम पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है इसे जल्द आपके बीच पेश करूंगा। मैंने स्टूडियो में इस एल्बम पर काम किया है। संगीत हमेशा से मेरा एक जुनून और शौक रहा है, लेकिन अब मैं इसे और ज्यादा गंभीरता से ले रहा हूं।" उन्होंने कहा, "यह विचार मेरे दिमाग में 'आशिकी 2' के समय ही आ गया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।"
ये है संगीत को लेकर आदित्य की दीवानगी का आलम
आदित्य ने कहा, "मैंने 'आशिकी 2' के दौरान निर्देशक मोहित सूरी से इस पर चर्चा की थी। वह चाहते थे कि मैं सुर लगाने के लिए स्टूडियो में जाऊं और एक गायक के रूप में गाने को महसूस करूं, क्योंकि फिल्म में मैंने एक गायक की भूमिका निभाई थी।" आदित्य बोले, "द नाइट मैनेजर और 'मलंग' के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में पूरे जोर-शोर से मैं 'आशिकी 2' के गाने गाता था, भले ही वे कितने बुरे क्यों न लग रहे हों।"
फिल्मों में गाना गाने को तैयार आदित्य
जब आदित्य से पूछा गया कि क्या वह अपनी आने वाली किसी फिल्म में सुर लगाना चाहेंगे तो उनका जवाब था, "मैंने अब तक किसी फिल्म में गाना नहीं गाया है, लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में ऐसा हो सकता है।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हिंदी हो या अंग्रेजी, गाना तो गाना ही है, लेकिन अगर मुझे किसी हिंदी फिल्म में गाना होगा तो मैं उससे पहले अपने गायन पर थोड़ा और काम करना चाहूंगा।"
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे आदित्य
आदित्य जल्द ही फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इसमें सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी। आदित्य को पिछली बार वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' में देखा गया था और पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी उनके अभिनय की तारीफ हुई थी।