नेहा के बाद आदित्य नारायण का छलका दर्द, बोले- बॉलीवुड में गायकों को नहीं मिलते पैसे
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध हमेशा आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दूर से देखने पर लगता है कि यहां नाम और प्रसिद्धि के साथ खूब पैसा भी है, जबकि सच्चाई तो कुछ और ही है। दरअसल, कुछ वक्त पहले बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि गायकों को बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते। अब आदित्य नारायण ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए हैरान करने वाली बात कही है।
आदित्य नारायण ने कहा- म्यूजिक इंडस्ट्री में भी महामारी की स्थिति
आदित्य का कहना है कि सिंगर्स को एक भी पैसा नहीं मिल रहा है। म्यूजिक इंडस्ट्री में भी महामारी की स्थिति बनी हुई है। आदित्य ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, "हमें एक भी फूटी कौड़ी नहीं दी जाती। अब तो ऐसा लगता है कि वे लोग हमें गाने के लिए बुलाकर हम पर ही कोई एहसान दिखा रहे हैं। मुझे मुफ्त में काम करने से परेशानी है।"
बंद करो शोषण करना- आदित्य
आदित्य ने आगे कहा, "अब तो वे कहते हैं कि गाने गाकर आपको एक्सपोजर मिलेगा। लेकिन मैं ऐसे एक्सपोजर का क्या करुंगा जब मेरे पास घर चलाने और बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही पैसा नहीं होगा। इसलिए कृपया शोषण करना बंद कीजिए।"
आदित्य ने बताई ऐसा बर्ताव किए जाने की वजह
आदित्य का कहना है, "गायकों को भुगतान न किए जाने की एक वजह यह भी है कि एक गाने के लिए 20 लोगों को बुलाकर गवाया जाता है। इसके बाद एक निर्माता, एक कंपनी और एक अभिनेता मिलकर यह फैसला लेते हैं कि इनका गाना रख लेना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस तरह का बर्ताव और किसी भी पेशें में होते नहीं देखा। फिल्म में किसी सीन को फिल्माने के लिए आप 20 कलाकारों को नहीं बुलाते।"
एक गाने के 1,000 रुपये भी नहीं मिलते
पाश्र्व गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य ने आगे कहा, "सिर्फ गायकों के साथ ही ऐसा क्यों किया जाता है? केवल इसलिए क्योंकि हम लाचार हैं? हम मजबूर हैं तो क्या हमारे साथ कुछ भी करेंगे।" उन्होंने कहा, "कम से कम हमें एक गाने के लिए 1,000 रुपये तो दे दीजिए। कुल मिलाकर कहा जाए तो यहां बहुत सारी परेशानियां हैं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इनका कोई हल निकाला जाएगा।"
नेहा कक्कड़ भी कर चुकी हैं खुलासा
आदित्य से पहले नेहा भी कहा था कि हमें बॉलीवुड में गाना गाने के लिए कोई पैसा नहीं मिलता। उन्होंने कहा था, "लोगों को लगता होगा कि हम एक सुपरहिट गाना गाकर कितने ही पैसे कमा लेते होंगे। जबकि इससे ज्यादा पैसे हमें लाइव कॉन्सर्ट और बाकी जगहों से मिल जाते हैं।" उन्होंने बताया था, "बॉलीवुड में हमसे गाने तो गवाए जाते हैं, लेकिन इनके लिए हमें कोई पैसे नही दिए जाते।"