अदिति राव हैदरी को समझा जाता था कांच की तरह नाजुक, अभिनेत्री ने इसे बताया मूर्खतापूर्ण
क्या है खबर?
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
सीरीज में अदिति 'बिब्बो जान' के किरदार में है, जिसमें उन्हें सभी ने बहुत पसंद किया है। अभिनेत्री ने जिस तरह से यह किरदार निभाया है वह काबिल-ए-तारीफ है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक दौर ऐसा था जब अभिनेत्री को नाजुक समझा जाता था?
अगर नहीं तो चलिए जानते हैं अदिति के इस खुलासे के बारे में।
रूप
अदिति को लेकर बन गई थी धारणा
इंडिया टुडे से अदिति ने बताया कि उन्हें नाजुक समझा जाता था। इतना ही नहीं, कभी-कभार उन्हें कास्ट ना करने की वजह उनके लुक्स को बताया जाता था।
अदिति ने कहा, "मैं जिस तरह से दिखती हूं या जैसी हूं या मैंने जो किरदार निभाए हैं उसकी वजह से मुझे आमतौर पर नाजुक लड़की के रूप में देखा जाता है। अक्सर लोग कहते हैं, 'ओह, वह तो उड़ जाएगी।' या 'अरे वो कांच की तरह है, छूओगे तो टूट जाएगी।'"
दृष्टि
भंसाली की दृष्टि पर की अदिति ने बात
उन्होंने आगे कहा कि वह जो भी हैं, उनके के वह लिए बोझ नहीं है। हालांकि, अगर उनकी खूबसूरती लोगों के लिए बोझ है तो उन्हें खुद में झांकने की जरूरत है। उनके अनुसार, यह उनकी ताकत है।
अदिति ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि भंसाली महिलाओं को उनकी खामियों, ताकत और कमजोरियों के साथ समान रूप से दिखाने में कामयाब होते हैं।
उनके अनुसार भंसाली की अपनी एक अलग दृष्टि है, जो उन्हें खास बनाती है।
खुशी
'बिब्बो जान' को पर्दे पर निभाकर खुश हैं अदिति
वह बोलीं, "मुझे लगता है कि कहानी कहने कि ताकत हर निर्देशक की अलग होती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बिब्बो जान का यह जीवन जीया क्योंकि वह ऐसी लड़की है जो बहुत दयालु, बहुत नाजुक और कलात्मक है। वह गाती है और डांस करती है। वह अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके पीछे उसका उद्देश्य, साहस और निडरता भी है। मुझे लगता है कि निडर विश्वास बहुत प्रेरणादायक है।"
बातें
सुननी पड़ती हैं मूर्खतापूर्ण बातें- अदिति
अदिति ने उन बातों के बारे में भी बताया जो अभिनेत्रियां किसी भी प्रोजेक्ट के लिए सुनती हैं, जैसे 'तुम बहुत सुंदर हो'।
उन्होंने कहा, "यह बहुत मूर्खतापूर्ण है। एक व्यक्ति वैसा ही दिखता है जैसा वह है, लेकिन उस व्यक्ति में और भी बहुत कुछ होता है। ऐसे कई निर्देशक हैं जो बेहद खूबसूरत महिला किरदार गढ़ते हैं और इस मामले में भंसाली सर किसी महिला को एक ही रंग में नहीं देखते हैं।"
सवाल
कलाकार के रूप में क्यों नहीं देखते लोग?
अदिति ने सवाल किया कि इंडस्ट्री में कई लोग एक कलाकार को महज एक कलाकार के रूप में क्यों नहीं देखते हैं? वह बोलीं, "मुझे 100 प्रतिशत बताया गया है कि आप इस भूमिका के लिए बहुत सुंदर हैं तो आप पर्दे पर नहीं जमेंगी। लेकिन मैं एक इंसान हूं और मेरी सुंदरता के अलावा मैं कई चीजों के लिए योग्य हूं।"
बता दें, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा भी हैं।