
#MeToo पर बोलीं अदिति राव हैदरी, किया आपबीती का खुलासा
क्या है खबर?
दुनियाभर में #MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद कई और बड़े सितारों ने भी अपनी दास्तां बयां की थी।
अब इस कड़ी में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने आपबीती सुनाई है।
अदिति राव हैदरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में #MeToo पर बोलीं अदिति
अदिति ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में #MeToo पर बोलते हुए कहा कि इस पर उनका अनुभव अन्य महिलाओं से अलग है।
उन्होंने बताया कि, "जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि ऐसा भी कुछ होता है। मैं एक संरक्षित परिवार से हूं। सच कहूं तो मैं ऐसी किसी घटना का शिकार नहीं हुई। मेरे साथ एक घटना हुई थी, जिससे मुझे ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ था।"
#MeToo
आठ महीनों तक नहीं मिला था काम
उन्होंने बताया कि "ये मुझे ऑप्शन के तौर पर दिया गया था। करना है या नहीं। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया था जिसके बाद मुझे दोबारा काम मिलने में काफी समय लगा। टीम के सकारात्मक सहयोग के साथ मुझे आठ महीने में फिर से काम मिल गया था।"
अदिति ने कहा कि आपको इस विषय पर तब बात करनी चाहिए जब आपको लगे। किसी चीज़ के लिए, किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता है।
कास्टिंग कॉउच
कड़े फैसले लेने की ज़रूरत
अदिति ने आगे कहा कि आज इस विषय पर खुलकर बात हो रही है। लोग अपनी बातें खुलकर सामने रख रहे हैं। लेकिन इससे ज़्यादा लोगों को सामने आने की ज़रूरत है और कड़े फैसले लेने की ज़रूरत है।
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि हाई अथॉरिटी पर एक्शन लेने से पहले ग्राउंड लेवल पर काम करने की जरूरत है।
इसके पहले अदिति ने कास्टिंग कॉउच के विषय पर भी बात की थी।
फिल्म
कई दिनों तक रोई थीं अदिति
इसके पहले अदिति ने कहा था कि कास्टिंग कॉउच के चलते उन्हें कई फिल्मों को मना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा था, "मुझे कई महीने तक काम नहीं मिला था। लेकिन, मैं इन सब चीजों से टूटी नहीं थी बल्कि और मजबूती के साथ उभरी। मैं कई दिनों तक रोती रही। मुझे हैरानी थी कि कोई मेरे साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है। मुझे इस बात का भी दुख था कि लड़कियों के साथ कितना बुरा बर्ताव होता है।"
अतंरिक्षम
कल ही रिलीज़ हुई है अदिति की फिल्म 'अतंरिक्षम'
#MeToo के समर्थन में अदिति ने अक्टूबर में ट्वीट करके लिखा था कि जो लोग बड़े उत्पीड़न के दोषी हैं वो #MeToo मूवमेंट में ज्ञान बांट रहे हैं।
आगे उन्होंने लिखा था कि अब जब बड़े कद वालों का नाम उत्पीड़न में आने लगा तो #MeToo के समर्थन में खड़े दिग्गज चुप्पी साधने लगे हैं।
बता दें कि अदिति की तेलुगू फिल्म 'अतंरिक्षम' 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। इसमें वह एस्ट्रोनॉट का रोल निभा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
#MeToo पर अदिति का ट्वीट
Slow clap for the dizzying heights of hypocrisy... People who are clearly guilty of major harassment giving gyaan on the #MeTooIndia movement...
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) October 12, 2018