
'आदिपुरुष': सिनेमाघरों में आरक्षित सीट पर विराजमान हुए भगवान हनुमान, वायरल हो रहीं तस्वीरें
क्या है खबर?
प्रभास और कृति सैनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने ऐलान किया था कि हर सिनेमाघर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए आरक्षित होगी।
अब देश के अलग-अलग सिनेमाघरों से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें खाली सीट पर भगवान हनुमान की तस्वीर रखकर उसे फूलों से सजाया गया है।
विस्तार
पिछले हफ्ते हुआ था सीट आरक्षित रखने का ऐलान
'आदिपुरुष' के मेकर्स ने पिछले हफ्ते फिल्म के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के दौरान यह घोषणा की थी कि हर सिनेमाघर में एक सीट को भगवान हनुमान के लिए आरक्षित किया जाएगा।
मेकर्स की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि ऐसा कहते हैं कि जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां हनुमान प्रकट होते हैं। ऐसे में हर सिनेमाघर में एक सीट खाली रहेगी।
मेकर्स के इस फैसले की लोगों ने सराहना की थी।
विस्तार
भगवान की तस्वीर को फूलों से सजाया
बीती रात ट्विटर पर हनुमान जी के लिए आरक्षित सीट पर भगवान राम और सीता के साथ उनकी तस्वीर को साझा किया गया था, जिसे फूलों से सजाया गया था।
अब 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रशंसक अलग-अलग सिनेमाघरों से हनुमान जी की तस्वीर साझा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में एक बंदर पहुंच गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें भगवान हनुमान की तस्वीर
Special Hanuman Ji Seat.. #Adipurush pic.twitter.com/BsSSBLA0kW
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) June 15, 2023
विस्तार
लोगों को पसंद आ रही फिल्म
'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रही है और लोग फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
एक ने लिखा, 'फिल्म का आधा हिस्सा VFX है, लेकिन क्या फिल्म है, रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं। ओम राउत आपको सलाम है। 3 घंटे में रामायण को समेटना आसान नहीं है।'
दूसरे ने लिखा, 'फिल्म के लिए केवल एक शब्द- मास्टरपीस, जटिल किरदारों को बेहतरीन लेखन से उभारा गया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Sri Hanuman ji 🙏 sthaan at tarakramana theater before starting show #Prabhas#AdipurushOnJune16#Adipurush pic.twitter.com/mnPfql1L0O
— ठाकुर शिखर ❤️ (@shikharkashi29) June 16, 2023
विस्तार
VFX को लेकर ऐसी रही लोगों की राय
'आदिपुरुष' के VFX को लेकर काफी बवाल हुआ था और अब इसमें सुधार करने के बाद फिल्म रिलीज हुई है।
एक ने लिखा, 'VFX बहुत जबरदस्त हैं, एवेंजर्स देखकर तालियां बजाने वाले लोग इसे देखकर भी ताली बजाएंगे।'
इसी तरह ज्यादातर लोगों को VFX पसंद आ रहे हैं। हालांकि, कुछ को प्रभास का प्रदर्शन अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसे फ्लॉप फिल्म करार दे दिया।
एक ने लिखा, 'ये भगवान राम की इतनी महान कहानी का अपमान है।'
विस्तार
'जय श्रीराम' को मिले प्यार पर बोले अजय-अतुल
संगीतकार अजय-अतुल ने 'आदिपुरुष' के गाने 'जय श्रीराम' को बनाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में संगीतकार जोड़ी ने अपनी खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने कहा, "जब हमने सैराट का झिंगाट बनाया तो उसे सबने पसंद किया और हमसे झिंगाट को मात देने वाले गाने को बनाने की मांग की जाने लगी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।"
उन्होंने कहा, "झिंगाट ब्लॉकबस्टर गाना था और अब जय श्रीराम ने इसकी जगह ले ली है।"
विस्तार
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आए हैं तो कृति सीता की भूमिका निभा रही हैं, वहीं सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म को लगभग 600 करोड़ की लागत में बनाया गया है। पहले फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सितारों के लुक और VFX को लेकर हुए विरोध के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था।