नेपाल में 'आदिपुरुष' के शो रद्द, फिल्म के इस डायलॉग पर है आपत्ति
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म को लेकर करीब साल भर से किसी न किसी मुद्दे पर बवाल हो रहा है। 'रामायण' पर आधारित इस फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। भारत ही नहीं, अब नेपाल में भी फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काठमांडू में फिल्म रिलीज नहीं की गई है। जानिए, क्या है मामला।
जानकी को 'भारत की बेटी' बताए जाने पर आपत्ति
दरअसल फिल्म के एक संवाद में जानकी को 'भारत की बेटी' बताया गया है। इसी बात पर नेपाल के लोगों को आपत्ति है। नेपाल स्थित जनकपुर सीता की जन्मभूमि मानी जाती है। गुरुवार को काठमांडु के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट करके कहा था कि जब तक फिल्म से यह डायलॉग हटा नहीं लिया जाता तब तक 'आदिपुरुष' तो क्या कोई भी हिंदी फिल्म काठमांडू में रिलीज नहीं होने देंगे।
रद्द हो गए शो
इसके बाद खबर आई थी कि निर्माता टी-सीरीज ने यह मांग मान ली है और फिल्म को नेपाल सेंसर बोर्ड से रिलीज की अनुमति मिल गई है। हालांकि, शुक्रवार सुबह फिल्म के कई शो रद्द कर दिए गए। आशंका थी कि फिल्म रिलीज होने से हंगामा हो सकता है और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। लोगों की मांग है कि फिल्म में जहां-जहां जानकी को भारत की बेटी बताया गया है, उसे हटाया जाए।
सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे सिनेमाघर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जनप्रतिनिधि और सिनेमाघर मालिकों की मुलाकात भी हुई है। अभी यह साफ नहीं है कि नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग कब से शुरू होगी। निर्माता टी-सीरीज और निर्देशक ओम राउत की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। नेपाल के सिनेमाघर चेन QFX सिनेमा के प्रतिनिधि का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर वे फिल्म की सक्रीनिंग नहीं कर रहे हैं और सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज हुई 'आदिपुरुष', दर्शक निराश
'आदिपुरुष' 16 जून को भारत में रिलीज हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। निर्माताओं ने फिल्म का जोरशोर से प्रचार किया था, लेकिन फिल्म देखने के बाद ज्यादातर दर्शक इससे निराश नजर आ रहे हैं।