'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत करेंगे रणवीर सिंह अभिनीत 'शक्तिमान' का निर्देशन
दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में धारावाहिक 'शक्तिमान' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। कुछ समय पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म 'शक्तिमान' बनाएंगे। ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाएंगे। अब सुनने में आ रहा है कि इस प्रोजेक्ट का निर्देशन 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत करने वाले हैं।
मेकर्स ने ओम को किया अप्रोच
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, मराठी फिल्ममेकर ओम सुपरहीरो फिल्म 'शक्तिमान' के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं। खबरों की मानें तो उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में VFX का भरपूर डोज शामिल होगा। बता दें कि ओम को VFX वाली फिल्मों का पर्याप्त अनुभव है। इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
ओम की 'आदिपुरुष' में दिखेंगे प्रभास और कृति
ओम की 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे।
ओम राउत का फिल्मी करियर
ओम को एक फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उन्हें कमर्शियल फिल्में बनाने में महारत हासिल है। उनकी मराठी फिल्म 'लोकमान्य : एक युग पुरुष' को खूब वाहवाही मिली थी। इस फिल्म के लिए ओम को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निदेशक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। उन्होंने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'तानाजी' का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
तीन हिस्सों में बनेगी 'शक्तिमान'
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने बताया था कि वह 300 करोड़ रुपये में 'शक्तिमान' बनाएंगे। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनेगी और इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा।
1997 में हुई थी 'शक्तिमान' की शुरुआत
'शक्तिमान' टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है। इसमें मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। उनका डबल रोल था। एक में वह पत्रकार गंगाधर थे और दूसरे रोल में सुपरहीरो। सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वह गंगाधर बने थे, जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर यह शो 13 सितंबर, 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।