
अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट, 3 साल से पड़ा था खाली
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ीं खबरें फिल्मी गलियारों में आती रहती हैं, वहीं उनके प्रशंसक भी उन्हें याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
अब एक बार फिर सुशांत सुर्खियों में हैं। दरअसल, काफी समय से उनके उस फ्लैट के लिए खरीददार की तलाश चल रही थी, जिसमें सुशांत रहा करते थे।
अब खबर है कि अभिनेत्री अदा शर्मा ने उनका यह फ्लैट खरीद लिया है।
चर्चा
सोशल मीडिया पर अदा के फ्लैट खरीदने की चर्चा तेज
बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत मुंबई में स्थित इसी फ्लैट में मृत पाए गए थे। काफी समय से इसके लिए खरीददार की तलाश चल रही थी, लेकिन कोई भी यह फ्लैट खरीदने को तैयार नहीं था।
सुशांत के साथ-साथ अब अदा भी चर्चा में आ गई हैं, जिन्होंने इस साल 'द केरल स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है।
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि अदा, सुशांत के इस फ्लैट की मालकिन बनी हैं।
पोस्ट
अदा की दाद दे रहे लोग
जाने-माने पैपराजी योगेन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'अदा मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद रही हैं, जिसमें सुशांत रहते थे।'
टेलीचक्कर ने अदा की टीम से संपर्क किया और इस खबर की पुष्टि की।
यह जानकारी नहीं मिली है कि अभिनेत्री फ्लैट में कब शिफ्ट होंगी।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंडस्ट्री का एक मेहनती और बाहरी व्यक्ति ही वहां रहने से नहीं डरेगा।' दूसरे ने कहा, 'ओह माय गॉड। बड़ा बहादुरी भरा कदम है।'
डर
कोई नहीं था फ्लैट लेने को तैयार
सुशांत की मौत के बाद से यह फ्लैट खाली पड़ा था। जब लोगों को पता चला कि सुशांत ने यहां आत्महत्या की, तब से इस फ्लैट को कोई देखने तक नहीं आता था।
इसे लेकर कई बातें सामने आई थीं, जिसके बाद से हर कोई यहां रहने से घबरा रहा था।
सुशांत की मौत को अब काफी समय बीत चुका है, इसलिए पिछले कुछ समय से लोग यह फ्लैट देखने आ रहे थे, लेकिन सौदा पक्का नहीं कर रहे थे।
फ्लैट
2019 में इस फ्लैट में रहने आए थे सुशांत
सुशांत इस फ्लैट का 4.5 लाख रुपये महीना किराया देते थे। इसके मालिक विदेश में रहते हैं। सुशांत इस फ्लैट में दिसंबर, 2019 में शिफ्ट हुए थे।
उनके साथ इसमें उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कुछ दोस्त भी रहते थे।
माना जाता है कि सुशांत ने 14 जून, 2020 को इसी फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, लेकिन ऐसे भी दावे किए गए कि उनका मर्डर हुआ।
हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है।