Page Loader
हॉरर कॉमेडी में नज़र आएंगी सनी लिओनी, जून से शुरू होगी शूटिंग

हॉरर कॉमेडी में नज़र आएंगी सनी लिओनी, जून से शुरू होगी शूटिंग

Apr 30, 2019
09:55 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओनी के फैन्स के लिए खुशखबरी है। सनी ने नई फिल्म साइन कर ली है। सबसे बड़ी बात यह है कि सनी इस तरह के प्रोजेक्ट में पहले कभी नज़र नहीं आईं हैं। इसके जरिए वह अलग तरह के रोल में हाथ आजमाने जा रही हैं। दरअसल, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। मेकर्स ने सनी को कास्ट कर लिया है और फिलहाल अन्य लोगों को कास्ट किया जाना बाकी है।

फ्लोर

जून से शुरू होगी 'कोका कोला' की शूटिंग

सनी के नए प्रोजेक्ट का नाम 'कोका-कोला' होगा। इसकी शूटिंग जून से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में शूट किया जाएगा। 'कोका कोला' को महिंद्रा धारिवाल प्रोड्यूस करेंगे। उनका कहना है कि वह इस तरह की फिल्म इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच इस प्रकार की फिल्म की काफी डिमांड है। वहीं, 'स्त्री' की सक्सेस ने कई लोगों को इस तरह की शैली में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है।

चैट शो

अरबाज के शो 'पिंच' में पहुंची थीं सनी

बता दें कि सनी की बायोपिक पर बनी 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' का प्रीमियम 5 अप्रैल से शुुरू हो चुका है। यह इस बायोपिक का फाइनल सीजन है। इसके पहले इस बायोपिक के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं, सनी कुछ समय पहले अरबाज खान के शो 'पिंच' में दिखाईं दी थीं। इस दौरान उन्होेंने अपने पास्ट के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था उन्होंने वो निर्णय लिए जो उन्हें उस समय सही लगे थे।

फिल्म

आखिरी बार 'तेरा इंतजार' में आईं थीं नज़र

बता दें कि सनी कई फिल्मों में स्पेशल अपीरियंस के साथ-साथ आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। सनी आखिरी बार बॉलीवुड में 2017 में आई 'तेरा इंतजार' में दिखाई दीं थीं। सनी, मलयालम फिल्म 'रंगीला' और तमिल पीरियड वॉर फिल्म 'वीरामदेवी' में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वह दो टेलीविजन शोज की शूटिंग भी कर रही हैं। मालूम हो कि सनी, 'बिग बॉस' से लाइमलाइट में आईं थीं।