
कॉमेडियन बिस्वा कल्याण के साथ शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही
क्या है खबर?
बॉलीवुड और छोटे पर्दे की अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही हाल ही में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन, यूट्यूबर और अभिनेता बिस्वा कल्याण रथ के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को एक दूसरे से शादी की थी।
अब इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में दोनों ही मंडप में बैठे दिख रहे हैं और इनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
पोस्ट
बिस्वा ने शेयर की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें
बिस्वा ने इंस्टाग्राम पर शादी और रिसेप्शन की तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बिस्वा शादीशादी आदमी'।
अपनी शादी के खास मौके पर उन्होंने क्रीम कलर की सिंपल शेरवानी पहनी है। जबकि सुलगना ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने पेस्टल ब्लू रंग का दुप्पट्टा पहना हुआ है।
जबकि रिसेप्शन पार्टी में बिस्वा ने नीले रंग का सूट पहना है। वहीं, सुलगना लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं।
तस्वीरें
सुलगना ने भी शेयर की तस्वीरें
सुलगना ने भी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'पहली तस्वीर में हमारी सिंगल लाइफ स्वाहा हो रही है। दूसरी तस्वीर में एक मजेदार सफर की शुरुआत हो रही है। हमारी शादी हो चुकी है बिश्व कल्याण रथ के साथ, 9 दिसंबर 2020 को।'
इसके साथ उन्होंने अपने लुक के लिए डिजाइनर का भी शुक्रिया अदा किया है। अब दोनों को अपनी शादी के लिए खूब बधाइयां मिल रही है।
परिचय
जानिए कौन हैं बिस्वा
गौरतलब है कि बिस्वा कल्याण जाने माने यूट्यूबर हैं। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता कानन गिल के साथ एक शो के दौरान मिली थी।
इसके अलावा वह अमेजन प्राइम वीडियो का भी एक शो बना चुके हैं, जिसे 'लाखों में एक' टाइटल दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, वह 'कॉमिकस्तान' में जज के तौर पर नजर आ चुके हैं।
बिस्वा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
जानकारी
इन प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं सुलगना
सुलगना की बात करें तो उन्हें 'अंबर धारा' और 'सपना बाबुल का.. बिदाई' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड में 'मर्डर 2' और 'रेड' जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।