
'दिल बेचारा' की संजना संघी ने हासिल की नई उपलब्धि, बनीं IMDb की ब्रेकआउट स्टार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री संजना संघी ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ देखा गया था।
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों ने संजना और सुशांत की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था।
अब खबर आई है कि संजना ने IMDb की ब्रेकआउट लिस्ट 2020 में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
पहला स्थान
इस आधार पर संजना को मिला पहला स्थान
बता दें कि हाल ही में जारी की गई इस लिस्ट में उन कलाकारों को शामिल किया गया है, जिनकी फिल्मों या वेब सीरीज से इस साल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऐसे में संजना का इस लिस्ट में टॉप पर होना जाहिर है, क्योंकि उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' ने कई रिकॉर्ड्स कायब किए थे। फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म की रिलीज होने तक यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रही।
खुशी
संजना ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
संजना ने इस उपलब्धि के लिए IMDb का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए अपनी दो तस्वीरें और IMDb का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं इससे बड़ी स्माइल नहीं कर सकती और न ही अपनी खुशी रोक सकती हूं। इस सम्मान के लिए धन्यवाद। इस साल की नंबर 1 ब्रेकआउट स्टार घोषित होना मेरे लिए किसी सपने जैसा है।'
बयान
संजना ने दर्शकों का भी अदा किया शुक्रिया
संजना ने आगे लिखा, 'दुनिया के सभी दर्शक, यह सम्मान पहले आपका है, फिर मेरा। यह सब आपकी वजह से हुआ है। मैं खुश हूं कि मैंने ऐसे लोगों के साथ काम किया जिन्होंने मेरी क्षमता को पहचाना, जिसे मैं खुद कभी नहीं देख पाई।'
लिस्ट
इन कलाकारों ने भी बनाई लिस्ट में जगह
गौरतलब है कि इस लिस्ट में जहां एक ओर पहले स्थान पर संजना हैं, वहीं दूसरे स्थान पर ईशा तलवार, तीसरे पर हर्षिता गौर, चौथे पर स्वस्तिका मुखर्जी, पांचवे पर अहाना कुमरा हैं।
इनके अलावा छठे स्थान पर हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी' की अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी से कब्जा किया है। सातवें पर तृप्ति डिमरी, आठवे पर अभिनेता जयदीप अहलावत, नौवे पर निथ्या मेनन और दसवें पर निहारिका लायरा दत्त रही।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं संजना
संजना के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह कपिल वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ओम: द बैटल विदइन' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड एक्टर के तौर पर दिखेंगे।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में संजना भी एक्शन करती दिखेंगी।
इसे जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 2021, दिसंबर तक रिलीज होगी।