समीरा रेड्डी ने बताया, कैसे प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन ने उनको कर दिया था डिप्रेस
अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं। समीरा, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और बेबी बंप की तस्वीरें फैंस संग साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली प्रेग्नेंसी के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। समीरा ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि प्रेग्नेंसी के बाद फिर से लाइमलाइट में आ जाएंगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
'प्रेग्नेंसी रही थी काफी मुश्किल'
इंटरव्यू के दौरान समीरा ने बताया कि वह शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं। उनका प्लान था कि प्रेग्नेंसी के बाद वह फिर से लाइमलाइट में आ जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सबकुछ इसके उलट हो गया। समीरा ने बताया कि उनकी बॉडी की स्थिति काफी खराब हो गई थी, इसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए काफी मुश्किल रही थी।
ट्रोलर्ल को समीरा ने दिया था जवाब
बता दें कि हाल ही में समीरा को उनके बढ़ते वजन के लिए ट्रोल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता जो प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से अपना वजन कम कर ले।
पहली प्रेग्नेंसी के दौरान हो गया था प्लेसेंटा प्रेविया
अब जब समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उनका वजन भी बढ़ा हुआ है तो उनका कहना है, "मैं हमेशा ग्लैमरस नहीं दिख सकती। लेकिन मैं ऐसे ही सबके सामने आकर कहना चाहती हूं कि इस तरह होना भी ठीक है।" इस दौरान समीरा ने अपनी पहली प्रेंग्नंसी के अनुभवों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से वह करीब पांच महीने बेड रेस्ट पर रहीं थीं।
बढ़ते वजन से हो गई थी काफी परेशान-समीरा
उन्होंने बताया बेड रेस्ट की वजह से उनका वजन बढ़ गया था और वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगीं। क्योंकि ये शोज, अवॉर्ड फंक्शंस और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से चलकर उसे हैंडल करने की असमर्थता थी, जो उनके साथ प्रेग्नेंसी के चलते हो रहा था।
हम पर झूठी जिंदगी जीने का होता है दबाव-समीरा
समीरा ने कहा, "एक्टर्स या पब्लिक की नजरों में रहने के नाते हम पर झूठी जिंदगी जीने का बहुत ही ज्यादा दबाव होता है। मैं भी ऐसा ही कुछ कर रही थी। मैं खुद इसे बरकरार रखने की कोशिश कर रही थी और कहती थी- देखो मैं कितनी परफेक्ट हूं। लेकिन मैं सिर्फ एक पोस्टर गर्ल थी, जिसे प्रेग्नेंसी नहीं होनी चाहिए।" समीरा ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलोग्राम पहुंच गया था।
लोगों के कमेंट्स करते थे परेशान-समीरा
समीरा ने बताया, "जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है? इसे क्या हुआ? इससे मैं परेशान हो जाती थी। एक वक्त ऐसा भी आया जब वह किसी प्रकार की चकैचौंध बर्दाश्त नहींं कर पातीं थीं।"
काफी हताश हो गईं थीं समीरा
समीरा ने कहा, "सब जानते थे कि मैं डिप्रेशन में हूं। लेकिन मैं एक अच्छी मां थी। इसी समय मुझे एलोपीका एरीटा (Alopecia Areata) नाम की बीमारी हो गई, जिसके चलते मेरे बालों में आए पैचेज छह महीने बाद खत्म हो पाए। लेकिन इसका प्रेग्नेंसी से कोई लेना-देना नहीं था।" समीरा ने बताया, इन सब चीजों की वजह से वह और ज्यादा परेशान हो गईं थीं।
थेरेपी की मदद से आए बदलाव
समीरा ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत की। थेरेपी की मदद से वह यह समझ पाईं कि एक इंसान के तौर पर वह कितनी कन्फ्यूज्ड थीं। एक एक्ट्रेस के तौर पर वे क्या थीं और आज एक मां-पत्नी के रूप में क्या हो गई हैं।