
'कामसूत्र 3D' सेे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सायरा खान का निधन
क्या है खबर?
अभिनेत्री सायरा खान का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया है।
सायरा ने साल 2013 में आई फिल्म 'कामसूत्र 3D' में शर्लिन चोपड़ा को रिप्लेस किया था।
बता दें कि सायरा की फिल्म कंट्रोवर्सी से घिरी रही थी।
सायरा की फिल्म 'कामसूत्र 3D' की स्क्रिीनिंग सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई थी।
सायरा के निधन पर 'कामसूत्र 3D' के डॉयरेक्टर रुपेश पॉल ने शोक जताया है।
बयान
इस बात का आघात कि किसी ने संवेदना व्यक्त नहीं की- रुपेश
रुपेश ने कहा कि उन्हें इस दु:खद समाचार के बारे में पता चला और वह सदमे में चले गए।
रुपेश ने आगे कहा कि इससे भी ज्यादा उन्हें इस बात का आघात लगा कि उसके जाने के बाद भी किसी ने उसके प्रति संवेदना भी व्यक्त नहीं की।
उन्होंने कहा, "वह एक अच्छी अभिनेत्री थी, लेकिन इसके बाद भी उसे उतनी ख्याति नहीं मिली। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"
अभिनय
फिल्म के लिए सायरा ने किया था कड़ा संघर्ष- रुपेश
रुपेश ने यह भी कहा कि चूंकि सायरा एक मुस्लिम और रुढ़िवादी परिवार से आती थीं, ऐसे में उनके लिए फिल्म 'कामसूत्र 3D' में अभिनय करना आसान नहीं था। सायरा के साथ-साथ यह उनके लिए भी काफी चैलेंजिग था।
आगे रुपेश ने यह भी बताया कि सायरा को फिल्म में लेने के पहले बहुत संघर्ष करना पड़ा और उन्हें भी बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी, लेकिन इस फिल्म की भूमिका के साथ जो न्याय उन्होंने किया वैसा कोई नहीं कर पाता।
जानकारी
सायरा ने 'कामसूत्र 3D' से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
बता दें कि बॉलीवुड में सायरा ने 'कामसूत्र 3D' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सायरा ने रीजनल सिनेमा बहुत काम किया और अपनी पहचान बनाई।