अब रेखा का सिक्योरिटी गार्ड मिला कोरोना पॉजीटिव, BMC ने सील किया बंगला
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हर दिन इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ रही है। आम लोग ही नहीं, बल्कि सितारे और उनसे जुड़े लोग भी इस महामारी से बच नहीं पा रहे हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इस बात की पुष्टि होते ही BMC ने रेखा के बंगले के सील कर दिया है।
पूरे इलाके को किया गया सेनिटाइज
बता दें कि रेखा का बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके के बैंडस्टैंड एरिया में स्थित हैं। उनके घर के बाहर हमेशा दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। कुछ ही दिन पहले इन्हीं में से एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद उसे तुरंत मुंबई के BKC अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका बेहतर इलाज किया जा रहा है। वहीं BMC ने रेखा के घर के आस-पास के इलाके को भी सेनिटाइज कर दिया है।
रेखा की ओर से नहीं आया कोई बयान
BMC ने नियमों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर कंटनमेंट जोन का एक नोटिस लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर फिलहाल इस मामले पर रेखा या उनके प्रवक्ता की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
इन सितारों के स्टाफ मेंबर्स को भी हो चुका है कोरोना
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता आमिर खान के स्टाफ के भी सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा करण जौहर के घर में भी काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजीटिव मिले थे। जबकि बोनी कपूर के घर काम वाला एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद स्टाफ के दो अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, राहुल महाजन का कुक भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया।
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 27,114 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 8,20,916 हो चुकी है। जबकि 22,123 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 2,38,461 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 9,893 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।