रश्मिका मंदाना को मिला अगला बॉलीवुड प्रोजेक्ट, अमिताभ बच्चन के साथ निभाएंगी लीड रोल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकार रश्मिका मंदाना जल्द ही बॉलीवुड में भी अपने करियर की शुरुआत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लगे हैं।
हाल ही में खबर आई है कि रश्मिका को जल्द ही विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में देखा जाएगा। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में उन्हें इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का साथ मिलने वाला है।
कहानी
फिल्म में दिखाई जाएगी पिता और बेटी की कहानी
फिलहाल इसका शुरुआती टाइटल 'डेडली' रखा गया है। हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं हो पाया है।
विकास बहल की इस फिल्म में एक कॉमेडी कहानी पेश की जाएगी। इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी।
इसमें जहां एक ओर अमिताभ और रश्मिका को लीड रोल निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं, इसमें नीना गुप्ता सहित इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
जानकारी
मार्च में शुरू होगी शूटिंग
गौरतलब है कि इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाने वाला है। फिल्म की शूटिंग मार्च, 2021 को शुरू की जाएगी। हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
बॉलीवुड डेब्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी रश्मिका
बता दें कि 24 वर्षीय रश्मिका 'मिशन मजनू' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ऐलान किया गया था। फिल्म में उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लीड रोल में देखा जाएगा।
यह फिल्म 1970 की एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी। जब भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने पाकिस्तान में घुसकर एक मिशन को अंजाम तक पहुंचाया था।
रश्मिका इस फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2021 में शुरु करेंगी।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका
रश्मिका की फिल्मों पर बात करें तो उन्होंने 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह 'चमक', 'गीता गोविंदम', 'देवदास' और 'डीयर कोमरेड' सहित कई तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों का हिस्सा बनीं।
फिलहाल रश्मिका तमिल फिल्म 'सुल्तान' और कन्नड़ फिल्म 'पोगरु' में भी दिखने वाली हैं। इसके अलावा उन्हें तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' और 'Aadaalloo Meeku Johaarlu' में भी देखा जाएगा।