निर्देशक के फर्जी फेसबुक अकाउंट से अभिनेत्री पायल सरकार को मिला अश्लील प्रस्ताव, दर्ज कराई शिकायत
क्या है खबर?
जानी-मानी बांग्ला अभिनेत्री पायल सरकार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि वह प्रस्ताव खुद टॉलीवुड की नामी-गिरामी हस्ती रवि किनागी नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल से आया था। इस ऑफर से टॉलीवुड जगत में हंगामा मचा हुआ है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने इस फेसबुक प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी और उसके बाद ही उन्हें अश्लील मेसेज आने लगे।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
जानकारी
मशहूर निर्देशक की फ्रेंड रिक्वेस्ट देख फूली नहीं समाईं अभिनेत्री
पायल ने कहा कि मशहूर फिल्म निर्देशक रवि किनागी के नाम से बनाई गई प्रोफाइल में उनके काम के विवरण और तस्वीरें भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की उन्हें तुरंत चैट में एक फिल्म के लिए लीड रोल ऑफर किया गया। 'अन्नदाता' और 'चैंपियन जैसी फिल्मों के निर्देशक से प्रस्ताव पाकर पायल बेहद खुश हुईं।
उन्होंने बातचीत शुरू की। अचानक उनसे पूछा गया कि क्या वह इस प्रस्ताव के बदले समझौता कर सकती हैं?
पड़ताल
पुलिस ने शुरू कर दी जांच
इसके बाद पायल को अश्लील मेसेज आने लगे। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर चैट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। पायल ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसे साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर कर दिया गया।
पायल की शिकायत के बाद इस फर्जी फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि यह फेसबुक अकाउंट कहां से ऑपरेट किया जा रहा था? कोलकाता पुलिस बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट से भी मदद ले रही है।
बयान
निर्देशक भी करेंगे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
रवि किनागी ने कहा है कि वह भी पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।
डायरेक्टर ने कहा, "मुझे इस बारे में अभी तक कुछ पता ही नहीं था, लेकिन अब मैं सभी से कहना चाहता हूं कि मेरे ऑफिस से सीधे संपर्क करें। मैं सोशल मीडिया पर किसी को फिल्म का ऑफर नहीं देता हूं।"
परिचय
जानिए कौन हैं पायल सरकार
पायल सरकार की तो वह बांग्ला धारावाहिकों की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह 'लव स्टोरी', 'वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया', 'शकुंतला' और 'लेडीज स्पेशल' जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं।
पायल ने अपने एक्टिंग करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है। 'आई लव यू', 'प्रेम आमार' समेत कई सुपरहिट बांग्ला फिल्मों में उनके काम की सराहना हुई।
पायल ने भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गई थीं।