LOADING...
बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं टीवी अभिनेत्री कांची सिंह

बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं टीवी अभिनेत्री कांची सिंह

Mar 15, 2021
08:29 pm

क्या है खबर?

धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं टीवी अभिनेत्री कांची सिंह अब बॉलीवुड की ओर रुख करने के लिए तैयार हैं। खुद एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। कांची का कहना है कि उनका पुराना सपना सच होने जा रहा है और वह बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। कांची ने फिल्मों में अपनी एंट्री को लेकर और क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

पुष्टि

फिल्मों में करियर बनाने के लिए छोड़ी टीवी की दुनिया

कांची ने तब सबको हैरान कर दिया था, जब उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहा था। तभी से चर्चा थी कि वह अब बॉलीवुड में अपने पांव जमाना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने शो से किनारा किया है। अब खुद ही कांची ने यह खबर पुख्ता कर दी है। उन्होंने कहा, "मैंने बॉलीवुड में आने के लिए अपना यह शो छोड़ा। अब साढ़े तीन साल के बाद मैं बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।"

उत्साह

अभिनय जगत में वापसी करने को लेकर सातवें आसमान पर हैं कांची

ई टाइम्स से कांची ने कहा, "मैं इस महीने के अंत में भोपाल में इसकी शूटिंग शुरू करूंगी। मुझे खुशी है कि मैं एक फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में लौट रही हूं। मेरा उत्साह आसमान छू रहा है।" उन्होंने कहा, "ब्रेक के दौरान मैंने पूरी तरह से खुद पर ध्यान दिया। मुझे डांस में कंटेम्प्रेरी फॉर्म आती थी लेकिन मैंने भरतनाट्यम भी सीखा। मैंने अपना काफी वजन कम किया और नियमित रूप से जिम जाना शुरू किया।"

Advertisement

लगाव

टीवी से मेरा प्रेम कभी खत्म नहीं होगा- कांची

कांची ने कहा, "हर व्यक्ति, जो एक्टर बनने की इच्छा रखता है, वह एक फिल्म स्टार बनना चाहता है। मेरा भी यही मकसद है। मैं एक टीवी स्टार हूं लेकिन अब मैं बॉलीवुड का सफर शुरू करने के लिए तैयार हूं।" उन्होंने कहा, "इसका ये मतलब नहीं कि अगर टीवी में कुछ अच्छा आएगा तो मैं इसे जाने दूंगी। आज मैं जो कुछ भी हूं, टीवी की वजह से हूं और टीवी के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा।"

Advertisement

वर्कफ्रंट

कई धारावाहिकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं कांची

कांची ने छोटे पर्दे पर धारावाहिक 'कुटुम्ब' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें 'ससुराल सिमर का', 'और प्यार हो गया', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'भक्तों की भक्ति में शक्ति' जैसे धारावाहिकों में देखा गया। जहां कांची ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायत्री उर्फ गायू के किरदार से पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ ,वहीं, 'और प्यार हो गया' में अवनि खंडेलवाल की भूमिका निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता।

रिश्ता

रोहन मेहरा के साथ अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहीं कांची

धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जितना कांची अपनी अदाकारी को लेकर सुर्खियों में रहीं, इससे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने इसमें अपने भाई बने रोहन मेहरा के साथ असल जिंदगी में अपने अफेयर को लेकर बटोरीं। भले ही रील लाइफ में वह रोहन की बहन बनी हों पर रियल लाइफ में कांची उनकी गर्लफ्रेंड थीं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए रोहन के लिए कांची का पोस्ट

Advertisement