अलविदा 2023: बॉबी देओल से विक्की कौशल तक, इन सितारों ने छोटे किरदारों से छोड़ी छाप
क्या है खबर?
2023 अंतिम पड़ाव पर है तो नया साल नई उमंग और नई चुनौतियां लेकर आने वाला है।
2023 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा। एक ओर जहां कई फिल्मों ने दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए तो कुछ सितारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इनमें कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जो थोड़ी देर ही पर्दे पर नजर आए और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
आइए ऐसी ही सितारों पर नजर डालते हैं।
#1
बॉबी देओल
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, लेकिन बॉबी देओल 13-14 मिनट में ही महफिल लूटने में सफल रहे हैं।
अबरार हक के किरदार में बॉबी ने बिना बोले ही समा बांध दिया। अभिनेता के एक्शन अवतार को भी काफी पसंद किया गया।
इतना ही नहीं अब अबरार हक पर स्पिन ऑफ बनाने पर भी विचार हो रहा है।
#2
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में शुरुआत 2018 में फिल्म 'लैला मजनू' से की थी। वह 'बुलबुल' और 'कला' जैसी शानदार फिल्मों का भी हिस्सा रहीं, लेकिन पहचान उन्हें रणबीर के साथ फिल्म 'एनिमल' से मिली।
'एनिमल' में निभाया गया तृप्ति का जोया का छोटा-सा किरदार ही लोगों को भा गया तो उनकी रणबीर के साथ जोड़ी भी काफी पसंद की गई।
इसके अलावा प्रशंसकों फिल्म की रिलीज के बाद से ही उन्हें 'नेशनल क्रश' कहकर भी बुलाने लगे।
#3
चूर्णी गांगुली
बंगाली अभिनेत्री चूर्णी गांगुली ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड में शुरुआत की।
फिल्म में गांगुली ने रानी (आलिया भट्ट) की मां का किरदार निभाया था, जो अंग्रेजी पढ़ाती हैं। गांगुली ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया था और ऐसे में उनकी जमकर प्रशंसक भी हुई।
इनके अलावा फिल्म में रानी के पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता तोता रॉय चौधरी भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
#4
विक्की कौशल
विक्की कौशल की इस साल 'जरा हटके जरा बचके' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन दोनों ही फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया तो विक्की की भी सराहना हुई।
इसके अलावा विक्की, राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डंकी' में सुखी का छोटा सा किरदार निभा दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं।
फिल्म में विक्की कुछ ही देर दिखे, लेकिन शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ जाते हैं और सभी कलाकारों पर भारी पड़ते हैं।
#5
कल्कि कोचलिन
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'खो गए हम कहां' लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में सोशल मीडिया के लोगों की जिंदगी पर पड़ते गलत प्रभाव को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं तो कल्कि कोचलिन ने फोटोग्राफर के छोटे से किरदार में भी जान डाल दी है।
अभिनेत्री अपने शानदार अभिनय से काफी प्रभावित करती हैं।