Page Loader
अनुपम खेर से शक्ति कपूर तक, इन सितारों ने किया 500 से ज्यादा फिल्मों में काम
अनुपम खेर ने बनाया 500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड

अनुपम खेर से शक्ति कपूर तक, इन सितारों ने किया 500 से ज्यादा फिल्मों में काम

लेखन मेघा
Mar 12, 2024
06:57 am

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत में हर साल सैकड़ों फिल्म रिलीज होती हैं। जहां कुछ सितारे साल में 1 ही फिल्म लेकर आते हैं तो कुछ 4-5 फिल्में लाने से गुरेज नहीं करते। इंडस्ट्री में ऐसी कई सितारे हैं, जो 100-150 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन क्या आप 500 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए कलाकारों के बारे में जानते हैं? आइए आज आपको उन सितारों से मिलवाते हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया है।

 #1

अनुपम खेर 

अनुपम खेर ने 1984 में महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, जिसमें वह एक बुजुर्ग पिता के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद अभिनेता कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपने कॉमेडी किरदारों से एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे। 4 दशक से फिल्मी दुनिया में सक्रिय अभिनेता अभी तक 540 फिल्मों में काम कर चुके हैं और अभी भी उनकी कई फिल्में कतार में हैं।

#2

अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में नजर आई हैं। 1961 फिल्म 'गंगा जमुना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अरुणा ईरानी ने कई शानदार फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। वह ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिका में नजर आईं, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं। अभिनेत्री ने फिल्मों के साथ ही करीब 25 टीवी सीरियल में भी काम किया है।

#3

ललिता पवार 

ललिता पवार ने नकारात्मक भूमिकाएं निभाकर सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अभिनेत्री का नाम बॉलीवुड में सबसे लंबे समय तक काम करने के चलते गिनीज बुक में भी दर्ज है। उन्होंने 12 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और 70 साल से ज्यादा समय तक काम किया। अभिनेत्री ने रामानंद सागर की 'रामायण' में मंथरा का किरदार भी निभाया था।

#4

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ने 1977 में फिल्म 'खेल खिलाड़ी का' से अपना सफर शुरू किया था, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शामिल थे। हालांकि, शक्ति को पहचान 1980-81 में फिल्म 'कुर्बानी' और 'रॉकी' में खलनायक का किरदार निभाने के बाद मिली। शक्ति ने जहां अपने कॉमेडी किरदारों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया तो खलनायक की भूमिका में भी उन्हें खूब पसंद किया गया है। अभिनेता के नाम 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है।

#5

ब्रह्मानंदम

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता ब्रह्मानंदम अपने कॉमेडी किरदारों के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अब तक 1,000 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। ब्रह्मानंदम के नाम सबसे ज्यादा फिल्में करके सर्वाधिक स्क्रीन क्रेडिट पाने वाले जीवित अभिनेता का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। अभिनेता के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है। मालूम हो कि मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत करने वाले अभिनेता ने टीवी से अपना सफर शुरू किया था।