दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेक अप, क्या आदित्य ठाकरे हैं कारण? जानें
बॉलीवुड में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाते हैं। किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि अगले पल किसके अलग होने की खबर आ जाए। वहीं, जहां कई यंग स्टार्स इस समय अपने लिंक अप्स और अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक यंग जोड़ा ऐसा भी है जो अलग हो गया है। यह जोड़ा कोई और नहीं बल्कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ हैं।
कुछ हफ्ते पहले दोनों ने किया ब्रेक अप
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, "दिशा और टाइगर के रिश्ते ने पिछले कुछ दिनों में कठिन समय देखा है। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और ऑफिशियली ब्रेक अप कर लिया है। दोनों ने कुछ हफ्तेे पहले म्यूचली अपना रिश्ता खत्म कर दिया।" सोर्स ने यह भी बताया की दिशा और टाइगर को जानने वाले लोगों को इस बारे में पता है।
आदित्य के साथ दिशा की क्लोजनेस नहीं है ब्रेक अप का कारण- रिपोर्ट्स
कहा जा रहा था कि दिशा की आदित्य ठाकरे के साथ क्लोजनेस की वजह से टाइगर-दिशा के रिश्ते में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला। लेकिन यह महज एक अफवाह है और अलग होने का कारण नहीं है।
ब्रेक अप के बाद भी जारी रहेगी दिशा-टाइगर की दोस्ती
वहीं, एक और सोर्स ने बताया कि दोनों में लंबे समय से मतभेद थे, लेकिन दोनों इसे साल्व करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसके काफी बाद में दोनों को अहसास हुआ है कि दिशा-टाइगर लवर्स की तुलना में दोस्तों के रूप में ज्यादा बेहतर हैं। बता दें कि दोनों ने ब्रेक अप के बाद भी अपनी दोस्ती को जारी रखने का फैसला किया है।
तीन साल से एक-दूसरे को करे रहे थे डेट!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा और टाइगर पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन दोनों ने ही कभी सार्वजनिक अपना रिश्ता एक्सेप्ट नहीं किया था। दोनों हमेशा साथ में पब्लिकली कई मौकोंं पर स्पॉट किए जाते थे। न ही दिशा और न ही कभी टाइगर ने कभी इस रिश्ते को माना और ना ही कभी इससे इनकार किया। दोनों हमेशा यही कहते थे कि वे अच्छे दोस्त हैं।
टाइगर-दिशा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को किया था सार्वजनिक!
वेलेंटाइन के मौके पर दिशा-टाइगर ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसके बाद माना जा रहा था कि दोनों ने सगाई कर ली है। टाइगर तस्वीर में अपनी उंगली पर पहनी रिंग को किस करते हुए दिखे थे। इसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं कमिटेड हूं।' दिशा ने भी सेम पोज़ में तस्वीर शेयर की थी, इस तस्वीर वह भी रिंग पहने नज़र आईं थीं। दिशा ने लिखा था 'किसी ने मुझसे पूछा और मैंनेे हां कह दिया।'
टाइगर का इंस्टाग्राम पोस्ट
दिशा का इंस्टाग्राम पोस्ट
हाल ही में इन स्टार्स का भी हुआ ब्रेक अप
अभिनेता विक्की कौशल का हाल ही में हरलीन सेठी के साथ ब्रेक अप हुआ था। इस बात का खुलासा तब हुआ था जब विक्की ने एक शो में कहा था कि वह सिंगल है। इसके बाद हरलीन ने भी अपने ब्रेक अप को लेकर बात की थी। इसके अलावा श्रुति हासन और माइकल कोरसेल का भी ब्रेक अप हुआ। वहीं, सिंगर नेहा कक्कड़ और अभिनेता हिमांश कोहली का भी ब्रेक अप हुआ था।