
महादेव बेटिंग ऐप मामले में फंसे अभिनेता साहिल खान, 1 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा
क्या है खबर?
महादेव बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान भी इसमें शामिल थे। अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्हें छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया था, जहां से उन्हें मुंबई लाया गया।
साहिल को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 1 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है।
साहिल द लायन बुक नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है।
बयान
साहिल को कानून पर भरोसा
उधर साहिल कहते हैं उन्हें कानून और मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। सच्चाई सामने आएगी।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने साहिल से पूछताछ की थी। उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई।
साहिल पर लायन बुक ऐप का प्रचार करने और उसके इवेंट में शामिल होने का आरोप है।
वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।
धाराएं
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था अभिनेता के खिलाफ मामला
इस ऐप के जरिए लोगों से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। साहिल दुबई में हुई सट्टेबाजी ऐप की एक पार्टी में नजर आए थे। अभिनेता पर IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
साहिल लोटस बुक 24/7 ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे। वह सितारों को बुलाते थे और भव्य पार्टी का आयोजन करते थे।
पूछताछ
मामले में अपनी भूमिका से अभिनेता ने किया इनकार
बताया जा रहा है कि कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर साहिल फरार हो गए। उन्होंने मुंबई छोड़ दिया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी।
इस दौरान पुलिस से बचने के लिए साहिल ने अपनी लोकेशन भी कई बार बदली।
हालांकि, पूछताछ के दौरान साहिल ने इस मामले किसी भी तरह की अपनी भूमिका होने से इनकार किया। उन्होंने साफ कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
परिचय
जानिए कौन हैं साहिल
साहिल अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह बॉडी बिल्डिंग करते हैं। साहिल को 'एक्सक्यूज मी' और 'स्टाइल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने बाद में फिल्में छोड़ दीं और वह फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए।
साहिल डिवाइन न्यूट्रियान नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है।
वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 14 फरवरी, 2024 को अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था।