'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के आत्माराम भिड़े का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, खुद दी जानकारी
पिछले कुछ समय में फिल्मी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। हालांकि, कई बार उन्हें हैकिंग जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अब खबर आई है कि 'तारक का उल्टा चश्मा' में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवदकर का इस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस पलक सिंधवानी के इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो शेयर कर दी है।
मंदार ने वीडियो में दी जानकारी
शो में भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाने वाली पलक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आवश्यक घोषणा'। इसमें मंदार बता रहे हैं पिछले चार दिनों से वह अपना इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर मेरी ID से किसी को भी कोई मैसेज आता है तो ध्यान रखिएगा कि वह मैंने नहीं भेजा। जब भी यह समस्या ठीक हो जाएगी मैं खुद इसी तरह का वीडियो बानकर जानकारी दूंगा।"
देखिए मंदार उर्फ भिडे़ का वीडियो
पलक ने बताया था मंदार का सही अकाउंट
गौरतलब है कि इससे पहले पलक ने ही इंस्टाग्राम यूजर्स को मंदार के सही इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी दी थी। बता दें कि मंदार की लोकप्रियता ऐसी है कि उनके नाम से कई सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं।
बेहद खास है मंदर उर्फ भिडे का किरदार
वैसे, 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' में मंदार के किरदार की बात करें तो उन्हें इसमें गोकुलधाम सोसाइटी के सचिव की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। शो में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। वह इस शो की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। इस शो में उनका किरदार जितना अहम है, उनकी भी उतनी ही खास है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक एपिसोड के 45 हजार रुपये फीस लेते हैं।
2008 में हुई थी शो की शुरुआत
गौरतलब है कि 'तारक मेहता...' शो की बात करें की इसका हर किरदार अपने आप में बेहद खास और दिलचस्प हैं। इस शो की शुरुआत 28 जुलाई, 2008 में की गई थी। तब से ज्यादातर कलाकार अब भी इसके साथ जुड़े हैं। मंदार भी इन्हीं में से एक हैं। इस शो को 2, 994 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद आज भी इसके किसी भी एपिसोड या किरदार से बोर नहीं होते।