अगले साल रिलीज होगी इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस'
साल 2020 में कई मशहूर हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान का भी है। उनका निधन हर किसी के लिए एक गहरा सदमा था। आज भी वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में जिंदा है। फैंस उनकी फिल्मों को देखकर आज भी उन्हें याद करते है। अब जल्द ही इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है फिल्म
इरफान की यह फिल्म काफी समय पहले ही बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना बाकी था। हालांकि, कई फिल्म फेस्टिवल्स में इसका प्रदर्शन किया जा चुका है। इसे स्विट्जरलैंड में 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। बता दें कि इस फिल्म को अनुप सिंह ने डायरेक्ट किया है। वह इससे पहले 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'किस्सा' में भी इरफान खान के साथ काम कर चुके हैं।
तरण आदर्श ने दी आधिकारिक जानकारी
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। उन्होंन अपने एक ट्वीट में लिखा, 'इरफान की आखिरी फिल्म... 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस'... 2021 में रिलीज होगी..अनूप सिंह के निर्देशन में बनी है। पैनोरमा स्पॉटलाइटऔर 70mm टॉकीज द्वारा प्रस्तुत।' इरफान के बेटे बाबिल ने भी फिल्म की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इसमें अभिनेता एक ऊंट के सामने बैठे दिख रहे हैं।
देखिइ तरण आदर्श का ट्वीट
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म राजस्थान पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में इरफान को एक ऊंट व्यापारी के किरदार में देखा जाएगा। यह फिल्म जैसलमेर की प्रचलित लोक आस्था पर आधारित है। इसके मुताबिक, बिच्छु का डंक लगने पर 24 घंटे के भीतर मौत हो सकती है। जबकि एक स्कॉर्पियन सिंगर का गाना ही जान बचा सकता है। फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्ते फरहानी और दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान भी अहम किरदारों दिखेंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
मार्च में रिलीज हुई थी इरफान की पिछली फिल्म
इरफान की पिछली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। हालांकि, कोरोना वायरस और इसके कुछ ही दिनों बाद लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसे इरफान की आखिरी फिल्म माना जा रहा था।
अप्रैल में इरफान ने कर दिया दुनिया को अलविदा
गौरतलब है कि इरफान खान का इस साल 29 अप्रैल को निधन हो गया। वह 2018 से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने एक साल तक विदेश में रहकर अपना इलाज करवाया था। हालांकि, 28 अप्रैल को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से अगले ही दिन उनके निधन की खबर आ गई।