मशहूर अभिनेता दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
क्या है खबर?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) काफी समय से बॉलीवुड में ड्रग रैकेट को लेकर जांच कर रहा है और इस सिलसिले में अभी तक कई फिल्मी सितारों से पूछताछ की जा चुकी है।
इसी बीच बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ध्रुव पर ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल एक अन्य आरोपी मुजम्मिल अब्दुल रहमान शेख को पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
खुलासा
व्हॉट्सएप चैट से NCB ने ध्रुव पर कसा शिकंजा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है। इस मामले में सबसे पहले 20 अप्रैल को ड्रग पैडलर मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई थी।
उसके यहां से 35 ग्राम मेफड्रोन (MD) बरामद किया गया था। मुजम्मिल का फोन भी जब्त कर लिया गया था, जिसमें ध्रुव के साथ उसकी ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई।
इसके बाद NCB ने बुधवार को ताहिल के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।
संबंध
ध्रुव ने मुजम्मिल के बैंक अकाउंट में छह बार ट्रांसफर किए पैसे
रिपोर्ट के मुताबिक 2019 से 2021 तक ध्रुव मुजम्मिल के संपर्क में था और इस दौरान ध्रुव ने कई बार ड्रग्स को खरीदा है।
ध्रुव पर ड्रग्स मंगाने के अलावा आरोपी मुजम्मिल के बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में छह बार अपने बैंक अकाउंट से मोटी रकम ट्रांसफर करने की भी बात सामने आई है।
एंटी नार्कोटिक सेल, बांद्रा यूनिट ने CR No. 34/2021 U/S 8(C) r/w 22 (B) NDPS एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
डाटा
6 मई को कोर्ट में पेश होंगे ध्रुव
बता दें कि NCB ध्रुव से लगातार पूछताछ कर रही है। वह उन्हें 6 मई यानी आज कोर्ट में पेश करेगी। इस बारे में जब दिलीप ताहिल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शुरुआत
जानिए कब शुरू हुई थी मुंबई में ड्रग्स मामले की जांच
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद NCB ने ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी, जो अब तक जारी है।
इसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे NCB की जांच के घेरे में आए थे। बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ के भी कई फिल्मी सितारों से इस बारे में पूछताछ हुई है।
इस जांच ने मुंबई के ड्रग रैकेट की पोल खोलकर रख दी थी।
परिचय
कौन हैं ध्रुव ताहिल?
दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव लंदन में एक्टर और मॉडल हैं। वह बॉलीवुड में फिलहाल अपनी जगह ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि दिलीप ने कुछ दिनों पहले बेटे की तस्वीर साझा की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'मेरा बेटा ध्रुव एक उभरता हुआ एक्टर है।'
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि ध्रुव जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं।