Page Loader
अभिनेता अनुपम श्याम ICU में भर्ती, आर्थिक मदद मांगने को मजबूर हुआ परिवार

अभिनेता अनुपम श्याम ICU में भर्ती, आर्थिक मदद मांगने को मजबूर हुआ परिवार

Jul 28, 2020
04:05 pm

क्या है खबर?

काफी दिनों से फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड और छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता अनुपम श्याम की तबीयत काफी खराब है, जिसके चलते उन्हें गोरेगांव के एक अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार की रात को वह अपने घर में गिर पड़े थे। कहा जा रहा है कि अनुपम की हालत नाजुक बनी हुई है।

अपील

सोनू सूद और आमिर खान से मदद की गुजारिश

रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपम श्याम काफी समय से अपनी इस तकलीफ से जूझ रहे हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण वह अपना इलाज नहीं करवा रहे हैं। अब पत्रकार और फिल्मकार एस रामचंद्रन ने अपने एक ट्वीट में अभिनेता के ICU में भर्ती होने की खबर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुपम व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर मैसेज करके लोगों से मदद मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में सोनू सूद और आमिर खान को भी टैग किया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए रामाचंद्रन का ट्वीट

मदद

अनुपम की मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी

रामचंद्रन ने अपने ट्वीट में बताया कि गोरेगांव के लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अब मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया, 'कृपया मुझसे संपर्क कीजिए।' बता दें कि मनोज बाजपेयी अभिनेता अनुपम के साथ 'बैंडिट क्वीन', 'दस्तक' और 'संसोधन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

जानकारी

छह महीनों नहीं करवा पा रहे इलाज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले नौ महीनों से अनुपम डायलिसिस करवा रहे थे, लेकिन छह महीनों से आर्थिक रूप ने परेशानी के कारण उन्हें इलाज बीच में ही रोकना पड़ा। अब उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि ICU में भर्ती करवाने की नौबत आ गई।

पहचान

प्रतिज्ञा से मिली घर-घर में पहचान

अनुपम श्याम ने 2009 में प्रसारित हुए टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन का किरदार निभाया था। उनकी इस भूमिका को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। उनके इस किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान दिलावाई। इससे पहले वह 'सरदारी बेगम', 'दुश्मन', 'कच्चे धागे', 'परजानियां', 'गोलमाल', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछली बार उन्हें टीवी सीरियल 'कृष्णा चली लंदन' में देखा गया था।