अभिनेता व सांसद रवि किशन के बड़े भाई का कैंसर से निधन
क्या है खबर?
रवि किशन भोजुपरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं। फिल्मी करियर के अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपनी धाक जमाई है।
वह भाजपा के कद्दावर नेता हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं। अब उनके फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है।
रवि के बड़े भाई रमेश शुक्ला का आज दिल्ली में निधन हो गया है। उन्होंने AIIMS में अंतिम सांस ली और कैंसर के चलते जिंदगी की जंग हार गए।
ट्विटर पोस्ट
रवि किशन ने ट्विटर पर साझा किया दर्द
अभिनेता रवि ने अपने भाई रमेश के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
रवि ने अपना दर्द साझा करते हुए लिखा, 'दुखद समाचार! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश जी का दिल्ली स्थित AIIMS हॉस्पिटल में निधन हो गया है। बहुत कोशिश किया, लेकिन बड़े भाई को बचा नहीं सका। पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक है। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि कोटि नमन। ओम शांति।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रवि का ट्विटर पोस्ट
दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
संवेदना
मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर व्यक्त की गई संवेदना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रमेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री के कार्यालय के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'मुख्यमंत्री श्री योगी जी महाराज ने गोरखपुर के माननीय सांसद श्री रवि जी के अग्रज श्री रमेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। महाराज जी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर के मा. सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रमेश शुक्ला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 30, 2022
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ॐ शांति!
अंतिम संस्कार
वाराणसी में गंगा घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
52 साल की उम्र में रवि के भाई रमेश की जिंदगी की डोर थम गई। कहा जाता है कि वह कुछ समय से ब्लड प्रेशर और किडनी से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे।
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि के भाई का अंतिम संस्कार वाराणसी में गंगा घाट पर किया जाएगा।
अभिनेता रवि ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "रमेश लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हाल में उनमें लास्ट स्टेज के कैंसर का पता चला था।"
करियर
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रवि किशन
रवि एक लोकप्रिय अभिनेता हैं, जिन्होंने हिन्दी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'हीरो' में दिखे थे, जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी।
वह निखिल आडवाणी की 'बाटला हाउस' और मिलाप जावेरी की 'मरजावां' में भी नजर आए हैं। रंजीत तिवारी की 'लखनऊ सेंट्रल' और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में उन्होंने सशक्त भूमिका निभाई है।
इस अभिनेता ने कई वेब सीरीज में भी अपना हुनर दिखाया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रवि लोकप्रिय टेलीविजन शो 'बिग बॉस' में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। इस शो के पहले सीजन में वह एक प्रतिभागी के तौर पर नजर आए थे। वह इस शो के दूसरे रनर-अप बने थे।