दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेक फॉलोवर्स
क्या है खबर?
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है।
जहां दीपिका के इंस्टाग्राम पर 3.79 करोड़ फॉलोवर्स हैं वहीं, प्रियंका के 4.36 करोड़ फॉलोवर्स हैं।
लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिक और प्रियंका के ज्यादातर इंस्टाग्राम फॉलोवर्स फेक हैं।
स्टीट्यूट ऑफ कंटेंपररी म्यूजिक परफॉर्मेस (आईसीएमपी) के विश्लेषण के अनुसार, दीपिका के 48 प्रतिशत फॉलोवर्स फेक हैं जबकि प्रियंका के 46 प्रतिशत फॉलोवर्स फेक हैं।
रिपोर्ट
लिस्ट में छठवें नंबर पर दीपिका
दरअसल, आईसीएमपी ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन दस सेलीब्रिटीज के नाम हैं जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेक फॉलोवर्स हैं।
इस लिस्ट में नंबर एक पर पॉपुलर टॉक शो की होस्ट, एलेन डीजेनेरस का नाम है।
एलेन के 58 प्रतिशत फेक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं। इस लिस्ट में छठवें नंबर पर दीपिका का नाम है जबकि प्रियंका लिस्ट में आखिरी स्थान पर हैं।
ध्यान देने योग्य बात है कि प्रियंका के भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं।
जानकारी
कार्दशियन बहनें, माइली साइरस का नाम भी शामिल
इस लिस्ट में कई हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं। कार्दशियन बहनों के अलावा इसमें माइली साइस, कैटी पेरी, अरियाना ग्रांडे का नाम भी है। कर्टनी कार्दशियन का नाम तीसरे नंबर पर है। जबकि क्लो कार्दशियन और किम कार्दशियन लिस्ट में चौथे नंंबर पर हैं।
जानकारी
टूल्स का इस्तेमाल कर वास्तविक संख्या का पता लगाया- आईसीएमपी
आईसीएमपी ने कहा, "हमने अपनी सूची सबसे अधिक सफल और सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले से सेलीब्रिटीज को लेकर बनाई है, जिसमें अभिनय, खेल, संगीत और टेलीविजन के शख्सियत शामिल हैं। इसके बाद हमने इनमें से सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले लोगों को छांटा और फिर 100 लोगों की लिस्ट बनाई।"
आगे बताया, "उसके बाद हमने उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल को आईडी ऑडिट और स्पार्कटोरो के फेक ट्विटर फोलोवर्स टूल से उनके वास्तविक फोलोवर्स की संख्या का पता लगाया।"
कमाई
एक पोस्ट से पीसी कमाती हैं 1.87 करोड़ रुपये
वहीं, हाल ही में हॉपर एचक्यू ने इस साल के सबसे अमीर इंस्टाग्राम अकाउंट की लिस्ट जारी की थी।
इसके मुताबिक, प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाली की लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं जबकि भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली 23वें नंबर पर हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1.87 करोड़ रुपये कमाती हैं तो वहीं, विराट एक पोस्ट से 1.35 करोड़ कमाते हैं।