बच्चन बनाम बच्चन: एक-दूसरे से भिड़ेंगी अमिताभ और अभिषेक की फिल्में
फिल्मी दुनिया में कभी भी कोई भी किसी के भी खिलाफ खड़ा हो सकता है। अब एक बार फिर दो फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की फिल्में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जहां अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' 9 अप्रैल को रिलीज हो रही है, वहीं अभिषेक 'द बिग बुल' के साथ 8 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएंगे। आइए जानते हैं अभिषेक ने इस टकराव के बारे में क्या कहा।
जानिए दोनों फिल्मों के बारे में
'चेहरे' की बात करें तो इसमें अमिताभ के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी हैं और इसके निर्माता हैं आनंद पंडित। अनु कपूर और रघुबीर यादव भी सस्पेंस से भरी इस फिल्म का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्मों के टकराव पर क्या बोले अभिषेक?
स्पॉटबॉय के मुताबिक इस टकराव को लेकर अभिषेक को चिंता नहीं है। वह मानते हैं कि दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं और दोनों ही फिल्मों की टारगेट आडियंस भी अलग है। ऐसे में अभिषेक को उम्मीद है कि उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। अब यह फिल्म अभिषेक की उम्मीद पर खरी उतरती है या फिर महानायक बाजी मार जाते हैं, यह तो रिलीज के बाद साफ हो जाएगा, जब बच्चन बनाम बच्चन खेल का आगाज होगा।
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ और अभिषेक
अभिषेक और अमिताभ ने 'बंटी और बबली' से लेकर 'सरकार' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है, पर पहली बार दोनों की फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देंगी। जहां अमिताभ की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं अभिषेक की फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर आएगी। 'चेहरे' को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, वहीं 'द बिग बुल' भी कम चर्चा में नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक अमिताभ और अभिषेक में से किसे ज्यादा पसंद करते हैं।
दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने से फूले नहीं समा रहे निर्माता आनंद पंडित
'द बिग बुल' के निर्माता आनंद पंडित हैं, जिन्होंने 'चेहरे' को भी प्रोड्यूस किया है। इस बारे में आनंद ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और खुशनसीब हूं कि मेरी दोनों फिल्में एक ही हफ्ते में रिलीज हो रही हैं। मुझे नहीं लगता कि कभी किसी निर्माता को ऐसा अवसर मिला होगा।" उन्होंने कहा, "पता नहीं मैं पहले कौन सी फिल्म देखूंगा। मुझे तो दोनों ही फिल्में बेहद पसंद हैं। माता-पिता के लिए तो उनका हर बच्चा प्यारा होता है।"
ये हैं अमिताभ और अभिषेक की आगामी फिल्में
'चेहरे' के अलावा अमिताभ निर्माता भूषण कुमार की फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम कर रहे हैं। 'बटरफ्लाई' और 'मेडे' जैसी फिल्में भी उनके खाते से जुड़ी हैं। दूसरी तरफ अभिषेक निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा जूनियर बच्चन निर्देशक तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।