अभिजीत का भट्ट, जौहर-खान पर निशाना, कहा- यहां का खाते हैं, पाकिस्तान का राग अलापते हैं
बॉलीवु़ड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडिया टुडे के सफाईगिरी समिट में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान अभिजीत ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है। इस बातचीत में अभिजीत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों पर भी पाकिस्तानियों का समर्थन करने के लिए निशाना साधा है। इतना ही नहीं, अभिजीत ने यह भी कहा कि हमें देशभक्ति पाकिस्तानियों से सीखनी चाहिए।
गुस्सा तब आता है जब देशवासी अपने देश को छोड़कर दूसरे के हो जाते हैं- अभिजीत
अभिजीत ने कहा, "मुझे रोना भी आता है और गुस्सा भी आता है। रोना तब आता है जब अपने देशवासी अपने देश को छोड़कर दूसरे देश के हो जाते हैं।" अभिजीत ने आगे कहा कि कुछ ही लोग हैं जिन्होंने देश के लिए कदम उठाया है। उनमें से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी, बापू जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया और एक इंडस्ट्री से अभिजीत जिन्होंने देश के लिए आवाज उठाई है।
राजनितिक पार्टियों पर अभिजीत ने साधा निशाना
बिना नाम लिए राजनितिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए अभिजीत ने कहा कि यूपी बिहार वालों को तो मारकर भगाते हैं, लेकिन जब पाकिस्तानी एक्टिंग करने आते हैं तो उनके साथ पेपर में न्यूज चाहिए। अभिजीत ने यह भी कहा, "वह गरीबों के स्टॉल, टैक्सी तोड़ देते हैं, लेकिन वह उनका कैमरा नहीं तोड़ते हैं जहां पर वह शूटिंग कर रहे होते हैं।" हालांकि, अभिजीत ने कहा कि वह मनसे (महाराष्ट्र नवमिर्माण सेना) की बात नहीं कर रहे हैं।
पाकिस्तानियों से हमें सीखनी चाहिए देशभक्ति- अभिजीत
अभिजीत ने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों से हमें देशभक्ति सीखनी चाहिए। वह लोग भारत में आकर खाते हैं, कमाते हैं और अपने देश में जाकर भारत के खिलाफ बोलते हैं। अभिजीत ने आगे कहा, "वही हमारे भट्ट (महेश भट्ट), जौहर (करण) और खान (सलमान) भी हैं जो भारत का ही खाते हैं और पाकिस्तानियों का ही राग अलापते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है।" अभिजीत ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को देशभक्त बताते हुए उनके बारे में कुछ नहीं कहा।
सलमान पर साधा निशाना
इस बातचीत में सलमान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "हमारे देश का एक उभरता हुए सिंगर का गाना सलमान ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट से डब करवाया। इतना ही नहीं सोनू निगम का भी गाना उन्होंने पाकिस्तानी से डब करवाया।" अभिजीत ने कहा कि वहां कि गुड बुक में रहने के लिए वह ऐसा करते हैं। अभिजीत ने सलमान को चुनौती देते हुए कहा, "हिम्मत है तो मेरा गाना पाकिस्तानी से डब करके बताओ।"
बॉलीवुड में सिर्फ मैं देशभक्त हूं- अभिजीत
क्या बॉलीवुड बंट गया है? इस पर अभिजीत ने कहा, "बॉलीवुड बंटा नहीं है, बॉलीवुड एक तरफ ही है। सिर्फ मैं ही बॉलीवुड में एक देशभक्त हूं।" उन्होंने कहा की आतंकवादी हमलों के समय बॉलीवुड में से किसी ने भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।