अभिजीत भट्टाचार्य ने खोली म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल, बोले- संगीत निर्देशकों ने मेरे साथ राजनीति की
अभिजीत भट्टाचार्य शानदार गायकों में गिने जाते हैं। उनके गानों का जादुई असर आज भी लोगों पर देखने को मिलता है, जो सालों पहले हुआ करता था। अपने समय में बॉलीवुड के कई बेहतरीन गानों को आवाज देने वाले अभिजीत को बहुत समय से किसी भी फिल्म में गाते हुए नहीं सुना गया। इस बीच अभिजीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री में होने वाली राजनीति के बारे में बात की और बताया कि कैसे इसकी वजह से उनके करियर पर असर पड़ा।
राजनीति का शिकार हुए अभिजीत
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने खुलासा किया कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री में होने वाली राजनीति का शिकार हुए हैं। उनके अनुसार बहुत से निर्देशक उन्हें गाने का मौका ही नहीं देते थे, जिसके चलते उनके करियर पर बहुत असर पड़ता था। वह बोले,"मेरे साथ ऐसा बहुत हुआ है। जब संगीत निर्देशकों को शाहरुख खान की फिल्म मिलती थी तो वे मुझे गाने का मौका नहीं देते थे, चाहे मैं उनका कितना भी करीबी क्यों ना रहा हूं।"
संगीत निर्देशकों ने किया गाना ना देने का दावा- अभिजीत
अभिजीत ने कहा कि जब 'यस बॉस' में अपने गाने के लिए पुरस्कार उन्होंने जीता तो 'बॉर्डर', 'परदेस' और 'दिल तो पागल है' के सभी ब्लॉकबस्टर गानों में सिर्फ उनका ही गाना ब्लॉकबस्टर नहीं था। उनके अनुसार, वह ऐसा बिल्कुल नहीं कहते कि सिर्फ वो ही इस पुरस्कार के हकदार थे, लेकिन जो उन्होंने किया, वह काबिल-ए-तारीफ था। इस पुरस्कार को जीतने के बाद कई संगीत निर्देशकों ने अभिजीत से खुलेआम कहा कि वे अपना गाना उन्हें नहीं देंगे।
"संगीत निर्देशक समझते थे खुद को मालिक"
अभिजीत के मुताबिक, संगीत निर्देशकों को यह लगता है कि गाना उन्होंने ही बनाया है और वे ही उसके मालिक होते हैं। गायकों का उसमें कोई हिस्सा नहीं होता। उन्होंने बताया कि जिन संगीत निर्देशकों ने उनके साथ राजनीति की, वे सभी अब भी उनके करीब हैं, लेकिन वह ये नहीं भूले हैं कि उन सभी ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया था। बता दें, अभिजीत ने बहुत से नामी कलाकारों की फिल्मों में गाने गाए हैं।
सलमान के लिए इस शर्त पर गाना गाएंगे अभिजीत
सलमान खान संग अभिजीत का विवाद किसी से छिपा नहीं है। गायक कई बार अभिनेता के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। अभिजीत ने अभिनेता पर पाकिस्तानी गायकों का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह सलमान को अपनी नफरत तक के लायक नहीं समझते। अब इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान के लिए गाना गाएंगे तो वह बोले, "क्यों नहीं गाउंगा? बशर्ते वह किसी पाकिस्तानी को बुलाकर गाना डब ना कर दें।"
इन गानों के लिए पहचाने जाते हैं अभिजीत
अभिजीत सैकड़ों हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 6,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। उनके मशहूर गानों में 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चुनरी चुनरी', 'मेरे ख्यालों की मल्लिका', सुनो ना सुना ना, 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' सहित कई गाने शामिल हैं।