बॉक्स ऑफिस: आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का खेल लगभग खत्म, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा फिल्म 'रुसलान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें इस फिल्म की सफलता से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी मेहनत पर्दे पर रंग न ला पाई। दर्शकों के साथ-साथ ज्यादातर समीक्षकों ने भी फिल्म को नकार दिया। यही वजह है कि पहले ही दिन से यह सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। 8वें दिन भी फिल्म की कमाई ने दम नहीं भरा। आइए फिल्म का कुल कारोबार जानें।
8वें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रुसलान' की कमाई रिलीज के 8वें दिन और गिर गई। 7वें दिन इसने 29 लाख रुपये तो 8वें दिन महज 7 लाख रुपये अपने खाते से जोड़े। यह पहला मौका है, जब फिल्म ने इतनी कम कमाई दर्ज की है। इस तरह देशभर में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ 7 लाख रुपये हो पाया है। कमाई तो छोड़िए, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई की मोहताज हो गई है।
अपनी लागत तक नहीं वसूल पाएगी फिल्म
फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख रुपये कमाए थे। वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल देखने को मिला था, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं हुई। फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 90 लाख, चौथे दिन 40 लाख, 5वें दिन 55 लाख, छठे दिन 46 लाख और 7वें दिन 29 लाख रुपये कमाए। 'रुसलान' को बनाने में 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन कमाई के आंकड़ों से लग नहीं रहा है कि ये अपनी लागत भी वसूल पाएगी।
आयुष यहां खा गए मात
करण बुटानी के निर्देशन में बनी 'रुसलान' में आयुष एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्म के लिए अपनी बाडी और सिक्स पैक एब्स बनाने और एक्शन में तेज-तर्रार होने के लिए खूब मेहनत की, लेकिन इस चक्कर में वह अपनी एक्टिंग पर काम करना भूल गए। भावुक, गुस्सैल हर सीन में वह एक जैसा अभिनय करते हैं। चेहरे पर भाव आने से पहले ही चले जाते हैं। फिल्म में ज्यादातर उनके एक्शन की तारीफ हुई है।
'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' का हाल जानिए
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' एक ही दिन 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी। हालांकि, दोनों ही फिल्में कमाल नहीं दिखा सकीं। जहां 'मैदान' ने 23वें दिन 50 लाख रुपये कमाए, वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 23वें दिन महज 30 लाख रुपये अपने खाते से जोड़े। यह फिल्म अब तक कुल मिलाकर भारत में 62 करोड़ 70 लाख और 'मैदान' अब तक 46 करोड़ 10 लाख रुपये बटोर पाई है।