आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर बोले- मैं टॉम हैंक्स जैसा काम नहीं कर पाया
क्या है खबर?
आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी इस फिल्म में व्यस्त हैं, वहीं वह अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' भी लेकर आ रहे हैं।
हाल ही में आमिर ने अपनी फिल्मों" और असफलता पर बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हुई तो वह डिप्रेशन में चले गए और कई दिन तक रोते रहे थे।
आइए जानें आमिर ने क्या कुछ कहा।
खुलासा
'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की असफलता से आहत नहीं थे आमिर
आमिर ने कहा, "मैं बहुत दुखी था। मैं बहुत भावुक व्यक्ति हूं। 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' शायद एक कमजोर फिल्म रही होगी। मेरा मानना है कि हमने जो लक्ष्य तय किया था, हम उसे हासिल नहीं कर पाए। फिल्म निर्माण एक कठिन काम हैं। कभी-कभार हम वो नहीं बना पाते, जो हम बनाना चाहते हैं। मैं खुद इससे इतना प्रभावित नहीं था, लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' से तो मुझे बड़ी उम्मीदें थी। तभी तो इसकी असफलता से मैं टूट गया था।"
दुखी
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता से लगा था धक्का
आमिर आगे बोले, "मैं लाल सिंह चड्ढा के साथ बहुत गहराई और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था और मेरे परिवारवाले भी यह बात अच्छी तरह जानते थे, इसलिए जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो वे हर समय मुझ पर अपनी नजर बनाए रखते थे। मेरा बेटा जुनैद और बेटी आइरा अक्सर यह देखने आते थे कि मैं क्या कर रहा हूं। यहां तक कि मेरी दोनों पूर्व पत्नियां और मेरी मरी मां भी मेरा हाल पूछने आती रहती थीं।"
अवसाद
"मैं डिप्रेशन मे चला जाता हूं"
आमिर बोले, "लाल सिंह चड्ढा में मेरा काम अच्छा था, लेकिन यह टॉम हैंक्स वाला जादू नहीं चला पाई। मैं उनके जितना दमदार नहीं था। जब मेरी फिल्में असफल होती हैं तो मैं 2 से तीन हफ्ते के लिए अवसाद/डिप्रेशन में चला जाता हूं। फिर मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं, चर्चा करता हूं कि क्या गलत हुआ और उससे सीखता हूं। मैं अपनी असफलताओं को महत्व देता हूं, क्योंकि वो मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं।"
प्रदर्शन
अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी फिल्म
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी। इसे बनाने के लिए आमिर ने कड़ी मेहनत की थी और उन्हें इसे बनाने में काफी समय भी लगा था।
फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन थे। इसमें आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी नजर आई थीं।
फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा आमिर पर ही था। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 129 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।