LOADING...
आमिर खान मुंबई छोड़ अब करने वाले हैं इस शहर का रुख, सामने आई ये वजह
आमिर खान मुंबई छोड़ अब चेन्न्ई में रहेंगे

आमिर खान मुंबई छोड़ अब करने वाले हैं इस शहर का रुख, सामने आई ये वजह

Oct 20, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

आमिर खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से उन्होंने पर्दे पर अपनी वापसी का ऐलान किया है और अपनी बेटी आइरा खान की शादी पर बात की है, वह लगातार चर्चाओं में हैं। बहरहाल, अब उनसे जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। पता चला है कि कि आमिर कुछ समय के लिए मायानगरी (मुंबई) से दूर रहेंगे। वह किसी और शहर में रहने की योजना बना रहे हैं। आइए वजह भी जान लेते हैं।

वजह

मां की खराब सेहत है कारण

अभिनेता से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, आमिर लंबे वक्त से मुंबई में रह रहे हैं और यहीं काम भी कर रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने चेन्नई जाने की योजना बनाई है। अभिनेता अगले दो महीनों तक चेन्नई में रहेंगे और इसके पीछे का कारण पेशेवर से कहीं ज्यादा व्यक्तिगत है। वजह यह है कि आमिर की मां जीनत हुसैन की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी खराब सेहत के चलते आमिर यह कदम उठा रहे हैं।

लगाव

मां के बेहद करीब हैं आमिर

सूत्रों ने बताया कि आमिर अपने परिवार खासतौर से अपनी मां के काफी करीब हैं। वह जानते हैं कि इस मुश्किल समय उनकी मां को उनकी बहुत जरूरत है। लिहाजा आमिर ने 2 महीने उन्हीं के साथ चेन्नई में रहने का फैसला किया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आमिर ने अपनी मां के उपचार केंद्र के नजदीक एक होटल में रहने की योजना बनाई है ताकि जब भी जरूरत हो तो वह उनके आसपास रहें और आ-जा सकें।

Advertisement

जानकारी

पिछले साल आया था आमिर की मां को हार्ट अटैक

आमिर की मां जीनत को पिछले साल दिवाली के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीनत को जब दिल का दौरा पड़ा तो आमिर उनके साथ ही थे।

Advertisement

मलाल

आमिर को है इस बात का बड़ा अफसोस

पिछले दिनों आमिर ने कहा था, "मैंने खूब काम किया। इस बीच अपने परिवार को कभी समय नहीं दिया। मैंने हमेशा अपने काम को काफी तरजीह दी। बीते कुछ सालों से मैं चिड़चिड़ा और काफी परेशान रहने लगा।" उन्होंने कहा, "मैं तो हमेशा के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने वाला था, क्योंकि मुझे अपनी अम्मी और बच्चों के साथ वक्त न बिताने का बड़ा अफसोस था, लेकिन मेरे घरवालों ने मुझे समझाया और बीच का रास्ता अपनाने के लिए कहा।"

आगामी फिल्म

फिल्म 'सितारे जमीन पर' से पर्दे पर वापसी कर रहे आमिर

आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद बतौर अभिनेता फिल्म 'सितारे जमीन पर' से वापसी कर रहें हैं, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि आमिर ने इस फिल्म के लिए जेनेलिया डिसूजा को चुना है, जो इसमें उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी। जेनेलिया फिल्म से जुड़कर बेहद खुश और उत्साहित हैं। उनकी खुशी की वजह सिर्फ उनका किरदार नहीं है, बल्कि वह इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि पहली बार उनकी जोड़ी आमिर के साथ बनी है।

Advertisement