'लाल सिंह चड्ढा' के बाद इस तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे आमिर खान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है।
आमिर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।
वहीं, जहां एक तरफ 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है तो दूसरी तरफ आमिर के अगले प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी सामने आ गई है।
आमिर का अगला प्रोजेक्ट तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक होगा।
प्रोजेक्ट
'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मुगल नहीं होगी आमिर की अगली फिल्म
पिछले साल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रिलीज़ से पहले ही भूषण कुमार ने घोषणा की थी कि वह अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक बनाने जा रहे हैं।
फिल्म का टाइटल 'मुगल' होगा। पहले खबरें आईं की आमिर इस प्रोजेक्ट को को-प्रोड्यूस करेंगे फिर रिपोर्ट्स आईं कि आमिर इसमें अभिनय करते भी दिखाई देंगे।
माना जा रहा था कि आमिर, 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'मुगल' की शूटिंग शुरू करेंगे।
लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।
जानकारी
'विक्रम मेधा' के हिंदी रीमेक में होंगे आमिर-सैफ
दरअसल, पीपिंगमून की खबर के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर मुगल नहीं बल्कि तमिल फिल्म 'विक्रम मेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमे आमिर के साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे।
स्टार्स
आमिर के साथ सैफ भी होंगे फिल्म का हिस्सा
सोर्स के मुताबिक, फिल्म में आमिर के साथ सैफ भी दिखाई देने वाले हैं।
इसमें आमिर, विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए गैंगस्टर के किरदार में होंगे जबकि सैफ, आर माधवन वाले पुलिस के रोल में दिखाई देंगे।
इसे पुष्कर और गायत्री ही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने 'विक्रम मेधा' डायरेक्ट की थी।
कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
समय
अगले साल अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग
सोर्स ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। तब तक आमिर अपनी 'लाल सिंह चड्ढा' और सैफ अपनी जवानी जानेमन-तांडव की शूटिंग पूरी कर लेंगे।
सोर्स ने यह भी बताया, "फिल्म को किसी भी तरह की विशिष्ट तैयारी की जरूरत नहीं है। मेकर्स दो-तीन महीने में शूटिंग पूरी करने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए जनवरी में लखनऊ और हैदराबाद की कुछ जगहों को फाइनल कर लिया जाएगा।"
जानकारी
सुपरहिट थी 'विक्रम मेधा'
'विक्रम मेधा' की बात करें तो फिल्म सुपरहिट थी। इसमें विजय और माधवन के अलावा वारालक्ष्मी शरथकुमार और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में दिखाईं दीं थीं। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अवसर
अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'
वहीं, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो इसमें अभिनेता के साथ करीना कपूर खान दिखाई देने वाली हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक होगी।
इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसके लिए आमिर ने 20 किलो वजन भी घटाया है।
फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।
बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' से टक्कर होगी।