आमिर खान की 'सरफरोश' का बनने जा रहा सीक्वल, CRPF के जवानों पर आधारित होगी कहानी
1999 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाह-वाही लूटी थी। अब खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन इस फिल्म का सीक्वल 'सरफरोश 2' बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस बार उनकी फिल्म की कहानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मियों पर आधारित होगी।
कई बार लिखी जा चुकी है 'सरफरोश 2' की स्क्रिप्ट
'सरफरोश 2' की स्क्रिप्ट को लेकर मैथ्यू ने कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट खत्म करने से पहले कई बार इसे लिख चुके हैं। उन्होंने कहा, "जब मैंने यह स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की तो इसकी आलोचना भी की और इसे अलग रख दिया।" मैथ्यू ने कहा उन्होंने 'सरफरोश 2' की पांचवी स्क्रिप्ट लिखी है, जिसे अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आपके पास ऐसे दोस्त होने बहुत जरूरी हैं जो आपके काम की आलोचना कर सके।
स्टार कास्ट का नहीं हुआ खुलासा
मैथ्यू ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा कि यह भारत की आंतरिक सुरक्षा की कहानी होगी। उन्होंने कहा इसमें दिखाया जाएगा कि विभिन्न समस्याएं होने के बावजूद भी भारत की सुरक्षा कैसे मजबूत बनी हुई है। यह फिल्म CRPF के जवानों को समर्पित होगी। हालांकि, फिलहाल उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन 'सरफरोश 2' के लिए काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
'सरफरोश 2' में नहीं होंगे ज्यादा गाने
मैथ्यू ने फिल्म के गानों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "1999 में रिलीज हुई इस फिल्म बहु-प्रशंसित गजल 'होशवालों को खबर क्या' में पदो महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की गई थी। इसके जरिए जहां एक ओर प्रेम कहानी दिखाई गई थी, वहीं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर भी रोशनी डाली गई थी।" निर्देशक ने आगे कहा कि अब वह 'सरफरोश 2' में गानों की संख्या कुछ कम रख सकते हैं।
शानदार थी 'सरफरोश' की कहानी
'सरफरोश' की कहानी ACP अजय सिंह राठौर (आमिर खान) के इर्द-गिर्द दिखाई गई थी। फिल्म में वह सीमा पार से आने वाले आतंकवाद को रोकने और भारत में रह रहे पाकिस्तानी जासूसों की बेनकाब करने के लक्ष्य को पूरा करते दिखते हैं। इस फिल्म से मैथ्यू ने निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म की तैयारी करने में उन्हें सात साल लग गए थे।