
आमिर खान की मां जीनत को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता आमिर खान के प्रशंसकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल में उनकी मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जीनत अपने पंचगनी स्थित घर में थीं, तभी उनके साथ यह घटना घटित हुई। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
आमिर अपनी मां की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।
रिपोर्ट
आमिर की मां की तबीयत में आया सुधार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की मां की तबीयत में सुधार आया है और वह इलाज के प्रति रिस्पॉन्स दे रही हैं।
उनके परिवार वाले उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आमिर और उनका परिवार इस बात का ध्यान रख रहा है कि लोगों के बीच इस बारे में कोई जानकारी ना जाए।
दिवाली के मौके पर आमिर अपनी मां के साथ ही थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
Aamir Khan's mother Zeenat Hussein suffers heart attack
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2022
Read @ANI story | https://t.co/TkitEfUgfs#AamirKhan #ZeenatHussein #AamirKhanMother #HeartAttack #Bollywood pic.twitter.com/PTH0GNlgyi
सेलिब्रेशन
जून में आमिर ने मनाया था मां का जन्मदिन
आमिर और उनकी मां जीनत के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखती है। इस साल जून में ही आमिर ने अपनी मां का जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया था।
इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे। आमिर की मां को उनके जन्मदिन पर केक काटते हुए देखा गया था।
आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद भी इस मौके पर परिवार के साथ नजर आए थे।
निधन
2010 में हुआ था आमिर के पिता का निधन
आमिर के पिता और फिल्ममेकर ताहिर हुसैन 2010 में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
ताहिर ने 'हम हैं राही प्यार के', 'दूल्हा बिकता है', 'जख्मी', 'अनामिका' और 'कारवां' जैसी फिल्में बनाई हैं। उनके निर्देशन की फिल्म 'तुम मेरे हो' में आमिर नजर आए थे।
ताहिर और जीनत के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। आमिर के छोटे भाई फैजल खान हैं, जबकि निखत खान और फरहत खान नामक उनकी दो बहनें हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं आमिर खान की आने वाली फिल्में
आखिरी बार आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।
वह स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की हिंदी रीमेक में दिखने वाले हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन 'शुभ मंगल सावाधन' के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना करेंगे।
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' से भी उनका नाम जुड़ा है। ऐसी खबरें हैं कि वह महाभारत पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे।