आमिर-काजोल की 'फना' को 15 साल पूरे, जानें फिल्म से जुड़ीं अनसुनी बातें
बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो हर सदी में याद किए जाने लायक हैं। आमिर खान और काजोल अभिनीत 'फना' भी उन्हीं में से एक है। 26 मई, 2006 को रिलीज हुई इस फिल्म को 15 साल पूरे हो गए हैं। कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक नेत्रहीन लड़की और एक आतंकवादी के बीच रोमांस की कहानी है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी खूब हिट हुआ था। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें।
काजोल ने इस फिल्म के लिए किया था शाहरुख को रिजेक्ट
काजोल को रोमांटिक किरदारों के लिए हमेशा शाहरूख खान से ही जोड़कर देखा जाता था, लेकिन फना के साथ काजोल ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया। उसी साल रिलीज हुई करण जौहर की 'कभी अलविदा ना कहना' को काजोल ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके हीरो शाहरुख खान थे। काजोल ने पर्दे पर अपनी वापसी के लिए 'फना' को चुना। उन्होंने करण की फिल्म ठुकरा दी क्योंकि वह इस फिल्म की कहानी से संतुष्ट नहीं थीं।
आमिर ने की थी फिल्म के लिए काजोल के नाम की सिफारिश
आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ही इस फिल्म में जूनी की भूमिका के लिए निर्देशक को काजोल का नाम सुझाया था। उन्होंने इससे पहले काजोल के साथ 'इश्क' में काम किया था, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मतभेद हो गए थे। आमिर ने कहा था कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि काजोल फिल्म के लिए हां करेेंगी भी या नहीं क्योंकि दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं थी।
'फना' के बाद अलग हो गए थे जतिन-ललित के रास्ते
बॉलीवुड के सबसे कामयाब संगीतकार माने जाने वाले जतिन और ललित पंडित ने 'फना' का सदाबहार संगीत दिया था। दोनों भाइयों की जोड़ी ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'जो जीता वही सिकंदर', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'हम तुम' जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया है, लेकिन इंडस्ट्री को तब झटका लगा, जब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। इस जोड़ी की आखिरी फिल्म 'फना' ही थी।
गुजरात में फिल्म को लेकर मचा था खूब बवाल
2006 में आमिर खान ने 'साबरमती बचाओ अभियान' का समर्थन किया था, जिसका लोगों ने विरोध किया और गुजरात के एक भी थिएटर में फिल्म रिलीज नहीं होने दी। 'फना' संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म थी। ऊपर से इसमें आमिर का किरदार आतंकवादी का था। पूरे गुजरात में आमिर खान के पुतले जलाए गए। 'फना' के पोस्टर फाड़े गए। बैनर जला दिए गए। राज्य के सिनेमाघर मालिकों ने हाथ जोड़ लिए कि यह फिल्म वे अपने यहां नहीं लगा सकते।
आमिर की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी 'फना'
30 करोड़ के बजट में बनी 'फना' ने ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई की थी। यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई आमिर की पहली फिल्म थी। इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
कश्मीर नहीं, पोलैंड की बर्फीली वादियों में हुई थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म 'फनां' की ज्यादातर शूटिंग पोलैंड में हुई है ना कि कश्मीर में। दरअसल, ऐन मौके पर काजोल ने कश्मीर जाकर फिल्म की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। उनकी गुजारिश के बाद फिल्म को पोलैंड में शूट किया गया। फिल्म में जो बर्फीले पहाड़ और कश्मीर का जिक्र दिखता है, वो पोलैंड की वादियां हैं। फिल्म का गाना 'चंदा चमके..' पहले फिल्म 'हम तुम' का हिस्सा था, लेकिन बाद में इसे 'फना' में फिल्माया गया।