आमिर खान की बेटी इरा ने शुरू की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी फाउंडेशन, करेंगी जागरुक
क्या है खबर?
आमिर खान की बेटी इरा खान ने भले ही अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इरा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
अब वह फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता फैलाने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है।
इरा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कवायद
लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद करेंगी इरा
21 साल की इरा खान ने एक वीडियो के जरिए यह ऐलान किया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर बनाया हुआ टैटू भी शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'अगर हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा?'
वीडियो में इरा कह रही हैं, "मैंने सेक्शन 8 कंपनी के अंतर्गत अगत्सु फाउंडेशन की स्थापना की है। इसके माध्यम से मेरा प्रयास रहेगा कि मैं लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करुं। मैं गर्व के साथ अगस्तू फाउंडेशन को प्रस्तुत कर रही हूं।"
प्रतिक्रिया
बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर ने यूं किया इरा का समर्थन
इरा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया, उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे ने इस पर दिल का इमोजी शेयर किया।
बता दें कि इरा और नुपुर अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते रहते हैं।
इरा ने नुपुर के साथ अपने रिश्ते को इस साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर सार्वजनिक किया था। नुपुर फिटनेस एक्सपर्ट और कंसंल्टेंट हैं। वह आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।
अर्थ
इरा ने बताया अगत्सु का मतलब
टीम अगत्सु ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इरा ने अपना वॉइस ओवर दिया है।
इसमें उन्होंने अगत्सु का असली मतलब बताया है।
वह कहती हैं, "हम खुद को अगत्सु बुलाते हैं, जिसका मतलब है सेल्फ विक्ट्री यानी आत्म विजय। यह उस तरह की जीत है, जो आपको खुद से जीतने के लिए कहती है और आपकी भलाई पर नियंत्रण भी रखती है। यह फाउंडेशन इरा खान के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।"
खुलासा
डिप्रेशन की चपेट में आ चुकी हैं इरा
पिछले साल 10 अक्टूबर यानी 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' पर इरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह खुलासा किया था कि वह पिछले चार साल से डिप्रेशन का सामना कर रही हैं।
उन्होंने कहा था, "मैं ड्रग्स का सेवन नहीं करती हूं। खुद को चोटिल नहीं करती हूं और शराब का सेवन भी ज्यादा नहीं करती। जब भी अवसाद होता है तो कॉफी का सेवन बढ़ जाता है। जिंदगी में भी मुश्किलें नहीं हैं, लेकिन डिप्रेशन है।"