
शाहरुख 6 लाख रुपये में करने वाले थे ये विज्ञापन, आमिर ने लिए पूरे 25 लाख
क्या है खबर?
शाहरुख खान और आमिर खान दोनों की दीवानगी उनके प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है और दोनों ही बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं। दूसरे कलाकारों की तरह आमिर-शाहरुख भी विज्ञापनों के जरिए मोटी रकम वसूलते हैं।
अब इन दोनों अभिनेताओं के विज्ञापन को लेकर एक खुलासा हुआ है। 'ब्रांड गुरू' नाम से लोकप्रिय प्रल्हाद कक्कड़ ने उनके एक राज से पर्दा हटाया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
राज
प्रल्हाद ने किया ये खुलासा
जूम से प्रल्हाद ने कहा, "पेप्सी के एक पुराने विज्ञापन के लिए मैं अभिनेता तलाश रहा था। इस बीच मुझे आमिर का नाम सुझाया गया। आमिर ने उस समय अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत दी थी, जो कि हिट थी। उन्होंने विज्ञापन के लिए 25 लाख रुपये मांगे।"
प्रल्हाद बोले," दिलचस्प बात यह है कि जब इसी विज्ञापन के लिए शाहरुख से संपर्क किया गया तो उन्होंने उतने ही बड़े स्टार होने के बावजूद सिर्फ 6 लाख रुपये मांगे।"
चयन
आमिर को दी मुंहमांगी रकम
प्रल्हाद ने आगे बताया, "उस समय शाहरुख एक किराए के घर में रह रहे थे और एक घर खरीदना चाह रहे थे। उनके पास कुछ रकम कम पड़ रही थी, इसलिए वह कम पैसों में भी वो विज्ञापन करने के लिए तैयार थे।"
उन्होंने कहा, "दोनों अभिनेताओं की फीस में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद मैंने आखिरकार आमिर को ही चुना, क्योंकि मैं उन्हें लेने के इच्छुक था। हालांकि, शाहरुख संग मैंने एक दूसरे विज्ञापन की शूटिंग की थी।"
फीस
आमिर ने नहीं की अपनी फीस में कटौती
प्रल्हाद बोले, "आमिर विज्ञापन से नहीं जुड़ना चाहते थे, क्योंकि उस दौर में यह माना जाता था कि जब अभिनेताओं का फिल्मी करियर अच्छा नहीं चलता तो वे विज्ञापनों की ओर रुख करते हैं।"
हालांकि, प्रल्हाद ने किसी तरह आमिर को इसके लिए मना लिया। उन्होंने अभिनेता से कहा कि यह विज्ञापन एक अभिनेता के रूप में उनका कद बॉलीवुड में और ऊंचा करेगा और आमिर भी इसके लिए राजी हो गए, लेकिन उन्होंने एक भी पैसा कम नहीं किया।
विज्ञापन
1995 में आया था विज्ञापन
1995 में पेप्सी का वो विज्ञापन आया था, जिसमें महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय भी थीं। यह काफी लोकप्रिय हुआ था।
प्रल्हाद अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के साथ भी पेप्सी कमर्शियल बना चुके हैं। वह 1977 में स्थापित जेनेसिस फिल्म प्रोडक्शंस के संस्थापक और मुख्य निर्देशक हैं।
बात करें आमिर और शाहरुख की आने वाली फिल्म की तो जहां आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वहीं शाहरुख 'डंकी' लेकर आ रहे हैं।