किरण राव का आमिर से शादी करने का नहीं था इरादा, बताया किसके दबाव में की
किरण राव काफी समय से फिल्म ;लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन OTT पर इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। किरण अपनी निजी जिंदगी पर बात करने से भी परहेज नहीं करतीं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान से अपने रिश्ते पर बात की। किरण ने बताया कि उन्होंने आखिर क्यों आमिर से शादी करने का फैसला किया।
शादी से पहले लिव इन में थे आमिर और किरण
शी द पीपल के यूट्यूब चैनल से बातचीत में किरण ने यह जरूर माना कि शादी एक खूबसूरत चीज है, लेकिन लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि इन स्थितियों में महिलाओं को अक्सर कम समय मिलता है, क्योंकि उनसे घर और पति के परिवार के साथ रिश्ते बनाए रखने की उम्मीद की जाती है। उन्होंने बताया कि वह और आमिर शादी से पहले 1 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे।
परिवार और समाज के लिए की किरण ने शादी
किरण बोलीं, "ईमानदारी से कहूं तो हमने शादी मां-बाप के दबाव में आकर की। मुझे लगता है कि आप शादी को किस तरह से लेते हैं, कैसे उसकी व्याख्या करते हैं, यह बहुत अहम है, क्योंकि एक जरूरी उद्देश्य के लिए था और फिर सामाजिक स्वीकृति बहुत से लोगों के लिए मायने रखती है।" उन्होंने कहा, "यह बच्चों के लिए मायने रखती है। शादी आपको बहुत सी बेहतरीन चीजें देती हैं। यह आपको एक नया परिवार देती है।"
शादी के बाद सारी जिम्मेदारियां महिलाओं की ही क्यों?
किरण कहती हैं, "शादी इसलिए भी की, क्योंकि यह आपको रिश्ते देती है। इसी के साथ यह आपको सुरक्षा के साथ-साथ स्थिरता की भावना भी देती है।" वह बोलीं, 'महिलाओं पर घर चलाने की, परिवार को एकजुट रखने की बहुत जिम्मेदारी होती है। महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वो अपने ससुरालवालों के संपर्क में रहें और उनसे घुलती-मिलती रहे। ये बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। मुझे लगता है इससे निपटने में सक्षम होने के लिए चर्चा की आवश्यकता है।"
आमिर-किरण ने शादी के 16 बाद दिया था तलाक
किरण से जब पूछा गया कि क्या तलाक लेते हुए उन्हें डर लगा तो उनका जवाब था, "मैंने तलाक लेने से पहले इसके बारे में सोचने में काफी वक्त लगा और इसलिए मुझे डर बिल्कुल नहीं लगा।" आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए आजाद का जन्म हुआ था। जुलाई, 2021 में 16 साल बादआमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं। बता दें कि आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी।