क्या माधुरी दीक्षित की ज़िंदगी पर बन रही है बायोपिक? धक-धक गर्ल ने खुद दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड में बायोपिक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस साल जहां कई सारी बायोपिक फिल्में बन रही हैं वहीं कई फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं।
इनमें से कुछ राजनीतिक पृष्ठभूमि पर तो कुछ खेल और कुछ फिल्में किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित हैं।
इसी कड़ी में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बायोपिक बनने की खबरें काफी समय से थीं।
अब इस पर खुद माधुरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जवाब
माधुरी ने कहा- नहीं बन रही उनकी बायोपिक
एक समाचार एजेंसी द्वारा बातचीत में माधुरी से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया।
इसके जवाब में माधुरी ने कहा कि उनकी बायोपिक फिल्म की खबरें अफवाह हैं और ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इससे बड़ी अफवाह उन्होंने अब तक नहीं सुनी है और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि यह कहां से शुरू हुई है।
माधुरी ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहती कि उनकी बायोपिक बने।
बयान
अफवाहों पर न दें ध्यान- माधुरी
माधुरी ने बातचीत के दौरान कहा, "मुझे अपनी जिंदगी में अभी बहुत कुछ करना है। तो इन अफवाहों पर ध्यान न दें।"
खबरें यह भी थीं कि माधुरी, प्रियंका चोपड़ा के साथ कॉमेडी टीवी सीरीज में नजर आने वाली हैं।
जब उनसे इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "टीवी एक ऐसी चीज है जिसमें चीजों को समय लगता है। मुझे नहीं पता कि ऐसा कुछ होगा भी या नहीं। भविष्य में देखते हैं क्या होता है।"
अन्य अफवाह
अफवाह थी कि भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी माधुरी
बता दें कि माधुरी को लेकर हाल ही में यह दूसरी अफवाह सामने आई थी।
लोकसभा चुनावों के दौरान अफवाहें थी कि माधुरी पुणे लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हो सकती हैं।
हालांकि, माधुरी ने इन सभी अफवाहों को बाद में खारिज कर दिया था।
बाद में सबके सामने आ भी गया था कि माधुरी के चुनाव लड़ने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी।
वर्क फ्रंट
'डांस दीवाने' में बतौर जज दिखेंगी माधुरी
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी की आखिरी रिलीज 'कलंक' थी। फिल्म में माधुरी के अंदाज की जमकर सराहना की गई थी।
'कलंक' धर्मा प्रोड्कशन के बैनर तले बनी थी जिसमें आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में थे।
वहीं, माधुरी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सीजन-2 को जज करती नजर आएंगी। 'डांस दीवाने' का सीजन-2, 15 जून, 2019 से ऑन-एयर होगा।