
JNU में होगी '72 हूरें' की स्क्रीनिंग, निर्देशक बोले- फिल्म देखकर लें सही-गलत का फैसला
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म '72 हूरें' टीजर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है।
आतंकवाद की काली सच्चाई को उजागर करती '72 हूरें' को प्रोपेगेंडा फिल्म बता कर इसका विरोध किया जा रहा है।
बीते दिनों फिल्म सेंसर बोर्ड से ट्रेलर को मंजूरी मिलने के चलते सुर्खियों में आई थी तो अब मेकर्स ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में इसकी स्क्रीनिंग करने का ऐलान कर दिया है।
विस्तार
4 जुलाई को दिखाई जाएगी फिल्म
JNU में '72 हूरें' की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि यह कश्मीरी मुस्लिम और अन्य छात्रों के लिए एक फिल्म के प्रति अपने विचार व्यक्त करने का बढ़िया मौका है। यह आतंकवादी शिविरों की भयानक वास्तविकता को उजागर करती है।
उनका कहना है कि विवादों के बीच 4 जुलाई को फिल्म की स्क्रीनिंग होना आतंकवाद जैसे मुद्दे पर खुलकर बात करने का मौका देना है, जिससे तथ्यों की समझ को बढ़ावा मिलेगा।
विस्तार
सेंसर बोर्ड ने आखिर वक्त पर ट्रेलर में बदलाव के दिए थे आदेश
'72 हूरें' का ट्रेलर डिजिटल माध्यम से रिलीज हुआ था। मेकर्स ने दावा किया था कि सेंसर बोर्ड में ट्रेलर को हरी झंडी नहीं दी है तो बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि ये खबरें गलत हैं।
निर्देशक संजय ने कहा, "जब आप बड़े पर्दे के लिए कोई फिल्म बनाते हैं तो आप चाहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाए। सेंसर बोर्ड ने आखिरी वक्त पर इसमें बदलाव की बात कही, जो संभव नहीं था।"
विस्तार
गंभीर विषय पर बनी है फिल्म- निर्देशक
निर्देशक संजय ने कहा, "इस फिल्म के विषय पर सवाल उठ रहे हैं जबकि यह गंभीर विषय पर बनी है। अभी बहुत से आंतरिक आतंकवाद हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग उन चीजों की गंभीरता को समझें, जिन्हें फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। लोग बिना फिल्म देखे ही बयान दे रहे हैं और मैं चाहता हूं कि वे गलत या सही का निर्णय लेने से पहले फिल्म देखें।"
विस्तार
क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?
फिल्म 72 हूरों की अवधारणा को उजागर करती है, जिसके नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता है।
उन्हें विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में 72 हूरें मिलेंगी। ऐसे में लोग जिहाद के नाम पर लोगों को मारने के लिए तैयार हो जाते हैं।
अब सोशल मीडिया पर इसका विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि फिल्म से धर्म विशेष के लोगों में गलत संदेश जाएगा और समाज के ताने-बाने पर असर पड़ेगा।
जानकारी
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'72 हूरें' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर और किरण डागर द्वारा निर्मित है तो अशोक पंडित इसके सह-निर्मित हैं। इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बख्शी अहम भूमिका में नजर आएंगे।