
'पंचायत' से 'गुल्लक' तक, कॉमेडी का जबरदस्त डोज देंगी OTT पर मौजूद ये वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद है। अगर आप क्राइम, थ्रिलर या एक्शन से लबरेज सीरीज देख ऊब गए हैं तो अब आप कॉमेडी से भरपूर कंटेंट देख अपना जी भरके मनोरंजन कर सकते हैं।
खास बात यह है कि ये सीरीज एकदम साफ-सुथरी है और आप अपने परिवार के साथ बैठकर भी इनका लुत्फ उठा सकते हैं।
इन सीरीज के कॉमेडी से भरपूर किरदार आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे।
#1
'पंचायत'
वेब सीरीज को लेकर मन में कई तरह की दुविधा रहती है कि यह सीरीज परिवार के साथ बैठकर देख पाएंगे या नहीं? ऐसे में पंचायत आपके लिए एक शानदार विकल्प है। इसकी कहानी आपका दिल छू लेगी।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद जितेंद्र सिंह , रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं।
यह सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज का खिताब जीत चुकी है।
#2
'गुल्लक'
अगर आप किसी शानदार कॉमेडी वेब सीरीज की तलाश में है तो आप TVF की सीरीज 'गुल्लक' देख सकते हैं। मध्यमवर्गीय परिवार और बच्चों का संघर्ष बयां करती इस सीरीज के दूसरे सीजन ने 5 फिल्मफेयर OTT पुरस्कार जीते थे।
रोजमर्रा की जिंदगी की जद्दोजहद को सीरीज में काफी अच्छे से दिखाया गया है।
सोनी लिव की इस सीरीज में जमील खान और सुनीता रजवार जैसे कलाकार नजर आए थे। इसके डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
#3
'पिचर्स'
बात अगर बढ़िया हिंदी कॉमेडी सीरीज को हो तो भला 'पिचर्स' को कैसे भूल सकते हैं। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन जैसे कलाकार नजर आए थे।
हर किरदार अपने ही अलग रंग में नजर आया। इस सीरीज की कहानी में भर-भरकर कर कॉमेडी को परोसा गया था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह सीरीज आपको खूब हंसाने वाली है। इसमें भारतीय स्टार्टअप्स की जबरदस्त कहानी दिखाई गई थी।
#4
'घर वापसी'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद 'घर वापसी' भी एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है। कहानी में मां और बुआ ठेठ भोजपुरी बोलती हैं तो कहानी का धरातल और मजबूत होता है।
इसमें अनुष्का कौशिक, विशाल वशिष्ठ और आकांक्षा ठाकुर लीड रोल में थे। 6 एपिसोड की यह सीरीज घर से दूर रहने वाले बेटे की घर वापसी और परिवार में बदलते हालात के बारे में हैं।
कहानी से लेकर कलाकारों की अदाकारी तक, यह सीरीज हर कसौटी पर खरी उतरती है।
#5
'बैंग बाजा बारात'
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' की थीम पर बनाई गई यह वेब सीरीज भी दर्शकों को खूब हंसाती है।
अमेजन प्राइम वीडियाे की इस सीरीज में एक ऐसी जोड़ी की कहानी दिखाई गई है, जिनकी बात शादी तक पहुंचती तो है, लेकिन इसमें कई ट्विस्ट आ जाते हैं।
इस फैमिली ड्रामा सीरीज में अली फजल और गजराज राव ने कमाल का काम किया है।
इसके अलावा TVF की 'ट्रिपलिंग' भी कॉमेडी से भरी है।